ठळक मुद्देदिल्ली की टिकरी इलाके में लगी आग प्लास्टिक गोदाम में आग लगने के कारण लाखों का सामान जलकर खाक दमकल की 25 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के टिकरी कलां स्थित पीवीसी मार्केट में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि मार्केट स्थित प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लगने के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई।
आग बुझाने के लिए दमकल की करीब 25 गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। गौरतलब है कि आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम जारी है। जानकारी के मुकाबिक, इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है।
बता दें कि इससे पहले भी पीवीसी मार्केट में भीषण आग लग गई थी। ये घटना साल 2021 में हुई थी। उस दौरान आग की चपेट में आकर कई दुकाने जलकर खाक हो गई थी। जिसके कारण कारणों का नुकसान हो गया था। हालांकि, हादसे में किसी की जान नहीं गई थी।