Guru Ravidas Jayanti 2022: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। मंगलवार को जारी नोटिफिकेशन के जरिए इसका ऐलान किया गया है। जारी अधिसूचना के तहत 16 फरवरी को दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा।
वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर अवकाश की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि संत श्री गुरु रविदास जी महाराज जी की जयंती के मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने बुधवार 16 फ़रवरी को सरकारी कार्यालयों में छुट्टी का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने गुरु रविदास को नमन भी किया।
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास की पूर्णिमा तिथि को हर साल संत रविदास जी की जयंती मनाई जाती है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था और इस बार यह तिथि 16 फरवरी, बुधवार को पड़ी है। ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’, संत रविदास जी के द्वारा कहा गया यह कथन सबसे ज्यादा प्रचलित है।