नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सरकार ने 24 नवंबर को सभी शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। सरकार ने यह फैसला सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के मौके पर ड्राई डे का ऐलान किया है।
इसके अलावा, इस अवसर पर शराब की दुकानें, बार और पब भी शुक्रवार को बंद रहेंगे। गुरु तेग बहादुर नौवें सिख गुरु थे, जिन्होंने सिख धर्म के विकास और स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गुरुवार को दिल्ली सरकार ने घोषणा कर सभी को यह जानकारी दी है। ऐसे में आज दिल्ली वालों को शराब न खरीदने को मिलेगी और न ही पीने को। इसके अलावा सरकार ने 27 नवंबर को भी ड्राई डे का ऐलान किया है। दरअसल, 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती है ऐसे में पर्व को देखते हुए सरकार ने ड्राई डे का फैसला किया है।
हालांकि, दिल्ली सरकार ने 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर शराब की सभी दुकानें खुली रहने का फैसला किया है।