दिल्ली: LG दफ्तर में धरने पर बैठे मनीष सिसोदिया की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 18, 2018 03:23 PM2018-06-18T15:23:46+5:302018-06-18T15:57:18+5:30

Delhi LG House Protest Updates:सोमवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हालत भी बिगड़ गई। बीते 6 दिनों से धरना दे रहे सिसोदिया के केटोन लेवल चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। 

Delhi: LG house protest deputy CM manish sisodiya health down shifted hopital | दिल्ली: LG दफ्तर में धरने पर बैठे मनीष सिसोदिया की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Delhi LG House Protest Updates| Deputy CM Manish Sisodia Shifted to Hospital| Manish Sisodia shifted to hospital

नई दिल्ली, 18 जून। बीते एक सप्ताह से दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ्तर मे बैठे आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं की तबियत बिगड़ने लगी है। सोमवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हालत भी बिगड़ गई। बीते 6 दिनों से धरना दे रहे सिसोदिया के केटोन लेवल चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: दिल्लीः LG के दफ्तर में अनशन पर बैठे स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

मनीष सिसोदिया केटोन स्तर 7.4 पर पहुंच गया था जबकि केटोन स्तर 0 से 2 सामान्य माना जाता है। डॉक्टरों के मुताबिक सिसोदिया का केटोन लेवल चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने डिप्टी सीएम सिसोदिया को दिल्ली स्थित एलएनजीपी अस्पताल भर्ती किया गया है। वैसे तो एलजी दफ्तर में हड़ताल का आज 8वां दिन हैं। 



इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की रविवार देर शाम तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, सत्येन्द्र जैन की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वह धरने पर ही रहेंगे। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु से दिल्ली तक: क्या आप से किनारा कर कांग्रेस ने विपक्षी एकता की लुटिया डुबोई?

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने सीएम केजरीवाल को अपना समर्थन दिया। बता दें कि बीती 11 जून को मुख्यमंत्री केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय, सत्येंद्र जैन ने सोमवार शाम 5:30 बजे उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की थी और उसके बाद से उनके दफ्तर में वे डेरा डाले हुए हैं।

यह भी पढ़ें: IAS एसोसिएशन ने CM केजरीवाल के आरोपों का किया खंडन, कहा- हम हड़ताल पर नहीं

दिल्ली के इतिहास में यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए एलजी दफ्तर में बैठे हुए हैं। सीएम केजरीवाल दिल्ली में आईएएस अधिकारियों की हड़ताल खत्म करने, राशन वितरण संबंधी अन्य मांगो को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। इस मामले में आईएएस एसोसिएशन ने सीएम केजरीवाल की हड़ताल वाली बात को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि आईएएस रोज अपना काम कर रहे हैं।

English summary :
Deputy CM Manish Sisodia Shifted to Hospital: Delhi's Deputy Chief Minister Manish Sisodiya health condition is not well. ketones Levels of Sisodia have reached the critical level after that Chief Minister Manish Sisodiya shifted to hospital.


Web Title: Delhi: LG house protest deputy CM manish sisodiya health down shifted hopital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे