Uddhav Thackeray In Ramleela Maidan: 'अबकी बार बीजेपी तड़ीपार', उद्धव ठाकरे ने दिया नारा

By धीरज मिश्रा | Published: March 31, 2024 01:04 PM2024-03-31T13:04:44+5:302024-03-31T13:16:31+5:30

Uddhav Thackeray In Ramleela Maidan: दिल्ली के रामलीला मैदान में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने नारा दिया है अबकी बार 400 पार। मैं कहना चाहता हूं कि अबकी बार बीजेपी तड़ीपार।

delhi INDIA Alliance Uddhav Thackeray In Ramleela Maidan mega rally CM Kejriwal sunita kejriwal LIVE updates | Uddhav Thackeray In Ramleela Maidan: 'अबकी बार बीजेपी तड़ीपार', उद्धव ठाकरे ने दिया नारा

Photo credit twitter

Highlightsअबकी बार बीजेपी तड़ीपार, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने दिया नारा रामलीला मैदान में एकजुट हुआ विपक्ष मेरे भारत का हर कोई डरने वाला नहीं, लड़ने वाला है

Uddhav Thackeray In Ramleela Maidan:दिल्ली के रामलीला मैदान में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने नारा दिया है अबकी बार 400 पार। मैं कहना चाहता हूं कि अबकी बार बीजेपी तड़ीपार। उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल चिंता मत करो, सिर्फ हम ही नहीं पूरा देश आपके साथ है। कुछ दिन पहले आशंका थी कि क्या हमारा देश तानाशाही की ओर चल रहा है।

लेकिन अब ये आशंका नहीं सच्चाई है। भाजपा को लग रहा होगा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने से लोग डर जाएंगे। लेकिन उन्होंने अपने देशवासियों को कभी पहचाना नहीं। मेरे भारत का हर कोई डरने वाला नहीं, लड़ने वाला है और अगर आप में हिम्मत है तो भाजपा को मैं चुनौती देता हूं कि आप बाकी सब लोगों को छोड़ दो और अपने बैनर पर लगा दो कि भाजपा के साथ जो पार्टी है वो ईडी-सीबीआई और आईटी की है। 

रामलीला मैदान में इंडिया एकजुट

रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी के द्वारा आयोजित महारैली में इंडिया गठबंधन के नेता पहुंचे। रैली में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल व इंडिया गठबंधन के अन्य नेता मंच पर उपस्थित रहें। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंडिया गठबंधन की रैली में शामिल होने के लिए मंच पर मौजूद रहे।

इसके साथ ही शिवसेना नेता संजय राउत, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, सीपीआई(एम) महासचिव सीताराम येचुरी, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे,एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, आप नेता आतिशी, गोपाल राय अन्य वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित रहे।

बताते चले कि दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया।

Web Title: delhi INDIA Alliance Uddhav Thackeray In Ramleela Maidan mega rally CM Kejriwal sunita kejriwal LIVE updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे