दिल्ली के आंबेडकर कॉलोनी के वेयर हाउस में 7 फरवरी की सुबह आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
11 जनवरी को भी दिल्ली के मायापुरी इलाके में जूता बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए 90 दमकलकर्मियों के साथ ही फायर ब्रिगेड की 23 गाड़ियां मौजूद थी।
सीतापुर कालीन फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव की वजह से सात लोगों की मौत हो गई थी
सीतापुर जिले के बिसवां थाना क्षेत्र में कालीन बनाने वाली एक फैक्ट्री में 7 फरवरी 2020 को जहरीली गैस के रिसाव के कारण तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गयी। बिसवां के उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया, ‘‘लखनऊ से विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है। राष्ट्रीय आपदा राहत बल भी मौके पर है। गैस से प्रभावित इलाके को खाली करा लिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र को खाली करा लिया गया है । हादसे से जुड़ी कोई भी सूचना जांच के बाद दी जाएगी। फैक्ट्री क्षेत्र के पास कुछ कुत्ते भी मरे पाये गये हैं।