CM केजरीवाल ने मृत दमकलकर्मी के परिजनों को दी एक करोड़ रुपये की मदद

By भाषा | Published: August 19, 2020 10:28 PM2020-08-19T22:28:58+5:302020-08-19T22:28:58+5:30

दिल्ली वालों की तरफ से दिवंगत दमकलकर्मी को सलाम करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बालियान के परिवार की मदद के लिये आम आदमी पार्टी (आप) सरकार हर संभव मदद करेगी।

Delhi CM provides Rs 1 crore assistance to kin of deceased fireman | CM केजरीवाल ने मृत दमकलकर्मी के परिजनों को दी एक करोड़ रुपये की मदद

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ड्यूटी पर मारे गए दमकलकर्मी अमित बालियान के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की। उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी में इस साल आग लगने की एक घटना के दौरान बालियान की मौत हो गई थी।

नई दिल्लीःदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ड्यूटी पर मारे गए दमकलकर्मी अमित बालियान के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की। उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी में इस साल आग लगने की एक घटना के दौरान बालियान की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने बालियान के परिजनों को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि भी दी। 

दिल्ली वालों की तरफ से दिवंगत दमकलकर्मी को सलाम करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बालियान के परिवार की मदद के लिये आम आदमी पार्टी (आप) सरकार हर संभव मदद करेगी। इस साल जनवरी में बैट्री के एक कारखाने में लगी आग से लोगों की जान बचाने की कोशिश के दौरान दिल्ली अग्निशमन सेवा के 28 वर्षीय दमकलकर्मी की मौत हो गई थी। 

केजरीवाल पूर्व में बालियान के परिवार के एक सदस्य को दिल्ली सरकार द्वारा रोजगार मुहैया कराने की बात भी कह चुके हैं। 

मुख्यमंत्री ने परिजनों से मिलने के बाद ट्वीट किया, “दिल्ली फ़ायर सर्विस में काम करने वाले अमित कुमार ने बड़ी बहादुरी से लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी थी। दिल्ली उनके बलिदान को सलाम करती है। आज उनके परिवार से मिलकर एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी। मैं आशा करता हूं कि इस राशि से परिवार को थोड़ी मदद ज़रूर मिलेगी।” मीत नगर के रहने वाले बालियान कीर्ति नगर दमकल केंद्र पर तैनात थे। 

Web Title: Delhi CM provides Rs 1 crore assistance to kin of deceased fireman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे