कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कई डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों व मीडियाकर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मीडियाकर्मियों के लिए अलग से कोरोना टेस्ट कराने की व्यवस्था की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि हाल ही में 529 मीडियाकर्मियों के कोरोना टेस्ट कराए गए, जिनमें से केवल 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। केजरीवाल ने कोरोना संक्रमित सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान मीडिया का काम अहम है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि 529 मीडिया कर्मियों में से केवल 3 ही कोरोना संक्रमित पाए गए। आप सभी को मेरी शुभकामनाएं। आपका काम इस महामारी के दौरान बहुत महत्वपूर्ण है। जो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।''
बताते दें कि देश के कई हिस्सों से मीडियाकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी तब दिल्ली सरकार ने भी मीडियाकर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराने के लिए अलग व्यवस्था बनाई थी। बीते 22 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर मीडिया कर्मियों के लिए एक अलग कोविड-19 टेस्ट सेंटर शुरू किए जाने की जानकारी दी थी। दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि प्रशासन लॉकडाउन के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले मीडियाकर्मियों का टेस्ट करने के लिए एक स्पेशल कोविड-19 सेंटर तैयार करेगा।
मुंबई में 53 मीडियाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे
बीते दिनों मुंबई में कम से कम 53 मीडियाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 50 से अधिक पत्रकारों, विशेष रूप से कैमरामेन और छायाकारों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। तब सरकार की तरफ से सभी समाचार पत्रों और मीडिया प्रतिष्ठानों को यह सुनिश्चित करने के लिए परामर्श जारी किया गया था कि फील्ड में जाने वाले पत्रकारों के लिए पर्याप्त देखभाल और सावधानी बरती जाए। बीएमसी के अधिकारी ने बताया था कि कोविड-19 की जांच के लिए 16 और 17 अप्रैल को आजाद मैदान में विशेष शिविर लगाया गया था और इस दौरान 171 मीडियाकर्मियों के लार के नमूने लिए गए थे जिनमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामैन शामिल थे। कुल 171 नमूनों में से 53 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।