Delhi Chunav 2025 Updates: दिल्ली मेट्रो चुनाव कार्य में लगे कर्मियों की सुगमता की खातिर मतदान और मतगणना के दिन अपने प्रारंभिक स्टेशनों से तड़के चार बजे अपनी सेवा का परिचालन शुरू कर देगी। सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि तड़के चार बजे से सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर मेट्रो ट्रेन आधे-आधे घंटे के अंतराल पर चलेगी और उसके बाद पूरे दिन नियमित मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। बयान में कहा गया, ‘‘दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव और आठ फरवरी को मतगणना के दिन सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं अपने प्रारंभिक स्टेशनों से सुबह चार बजे शुरू होंगी ताकि चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकें।’’
इसके अलावा, चुनाव ड्यूटी के बाद देर से लौटने वाले चुनाव अधिकारियों/कर्मचारियों की सुविधा के लिए, सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो सेवाएं भी पांच और छह फरवरी की मध्यरात्रि तक बढ़ा दी जाएंगी। रेड लाइन पर मेट्रो सेवा का समय रात 11 बजे से बढ़ाकर 12 बजे कर दिया गया है।
येलो लाइन के मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली तक रात 11 बजे से 11:30 बजे तक और समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक रात 11 बजे से पौने बारह बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी। बयान के मुताबिक, ब्लू लाइन पर मेट्रो की आवाजाही का समय बढ़ाकर रात 11 बजकर 50 मिनट तक कर दिया गया है, जबकि वॉयलेट लाइन पर समय बढ़ाकर रात 12 बजे और रात 1 बजे कर दिया गया है।
चुनाव से पहले 220 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक का सामान व नकदी जब्त: दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 220 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक का सामान और नकदी जब्त की गई है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीईओ ने बताया कि इसमें 88 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ, 81 करोड़ रुपए की कीमती धातुएं और करीब 40 करोड़ रुपए की नकदी शामिल है।
दिल्ली में मतदान पांच फरवरी को होगा। सीईओ ने कहा, “यह 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों की तुलना में लगभग चार गुना वृद्धि दर्शाता है, जब कुल जब्ती 57.5 करोड़ रुपये थी।” यहां जारी एक बयान के अनुसार, दिल्ली के सीईओ ने आश्वासन दिया कि चुनाव “स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी” होंगे।
सीईओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से 'सी-विजिल' मंच के माध्यम से 7,500 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं। सीईओ ने कहा, "इनमें से 7,467 शिकायतों का सफलतापूर्वक समाधान कर दिया गया है। केवल 32 मामले प्रक्रियाधीन हैं।" इसमें कहा गया कि 90 प्रतिशत मामलों में शिकायतों का समाधान 100 मिनट के भीतर कर दिया गया।