लाइव न्यूज़ :

दिल्ली: बुराड़ी अस्पताल के कथित यौन शोषण मामले में मुख्य सचिव ने दाखिल की जांच रिपोर्ट, भड़के मंत्री सौरभ भारद्वाज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 26, 2023 09:28 IST

दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने बुराड़ी अस्पताल में कथित यौन उत्पीड़न मामले में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से निर्देश मिलने के बाद सोमवार को कार्रवाई रिपोर्ट सौंप दी है।

Open in App
ठळक मुद्देबुराड़ी अस्पताल में कथित यौन उत्पीड़न मामले में मुख्य सचिव ने सौंपी रिपोर्टमुख्य सचिव नरेश कुमार की जांच रिपोर्ट पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है, जिससे पुलिस जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने बुराड़ी अस्पताल में कथित यौन उत्पीड़न मामले में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से निर्देश मिलने के बाद सोमवार को कार्रवाई रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में मुख्य सचिव ने सौरभ भारद्वाज द्वारा नोट में उठाए गए हर मुद्दे पर बिंदुवार जवाब दिया है।

सौरभ भारद्वाज के इस आरोप कि दिल्ली पुलिस आरोपियों के प्रति नरम रुख अपना रही है, मुख्य सचिव ने रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली पुलिस को पहले ही इस मामले को देखने के लिए कहा गया था और शिकायतकर्ता के बयान पुलिस द्वारा पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं। इसके साथ ही मुख्य सचिव नरेश कुमार ने कहा, "बुराड़ी केस की जांच चल रही है और जांच पूरी होने के बाद कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।"

इसके साथ ही मुख्य सचिव कुमार ने मामले की जांच के लिए गठित आंतरिक शिकायत समिति द्वारा की गई टिप्पणियों को भी साझा किया है। मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सचिव को आंतरिक शिकायत समिति की अनुशंसा पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

मुख्य सचिव ने आगे बताया कि उन्हें लिखे पत्र को मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पहले ही सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया था, जबकि उस समय तक उन्हें भारद्वाज का पत्र मिला भी नहीं था।

मुख्य सचिव ने आगे उल्लेख किया कि यह प्रस्तावित किया गया है कि सौरभ भारद्वाज के पीएस को निलंबित कर दिया जाना चाहिए और आचार संहिता नियमों का उल्लंघन करने के लिए एनसीसीएसए को भी यही सिफारिशें की गई हैं, जिसमें आरोप लगा है कि सौरभ भारद्वाज के पीएस ने पत्र आम आदमी पार्टी को भेजा है और वही पत्र बाद में दिल्ली सरकार के शीर्ष अधिकारी को भी भेजा गया।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मुख्य सचिव द्वारा की गई नोटिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुझे मीडिया से एटीआर प्राप्त हुआ, जिसे सीएस कार्यालय ने उनके साथ साझा किया। दुख की बात है कि उन्होंने आंतरिक शिकायत समिति की रिपोर्ट भी मीडिया के साथ साझा की। जिससे पुलिस जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और आरोपी को मदद मिलेगी, जिसने कथित तौर पर गरीब संविदा महिला श्रमिकों से यौन संबंधों की मांग की थी।''

सौरभ भारद्वाज ने इसके साथ यह भी कहा कि जो रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है, उससे पुलिस जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

मालूम हो कि बुराड़ी के सरकारी अस्पताल में काम करने वाली एक महिला ने अपने सहकर्मियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीते रविवार को स्वास्थ्य सचिव को आदेश दिया था कि वो बुराड़ी अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न मामले में तुरंत एक जांच समिति बनाये और मामले की जांच करके दोषियों को चिन्हित करने का काम करें।

टॅग्स :आम आदमी पार्टीAam Aadmi Partyदिल्लीदिल्ली सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई