लाइव न्यूज़ :

दिल्ली विधानसभा चुनाव: सुरक्षित सीटों पर आम आदमी पार्टी की घेराबंदी में जुटी भाजपा

By एसके गुप्ता | Updated: December 31, 2019 08:28 IST

आम आदमी पार्टी की ओर से चार दिन पहले ही लोकसभा सीटों के 7 प्रत्याशियों में से चार को विधानसभा चुनाव लड़ाने को लेकर मंथन हुआ था, जिसमें राघव चड्ढा, आतिशी, गुग्गन सिंह और दिलीप पांडे को विधानसभा चुनाव में लड़ाने की बात कही जा रही थी.

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में बवाना, सुल्तानपुर माजरा, मंगोलपुरी, करोलबाग, पटेल नगर, मादीपुर, देवली, आंबेडकर नगर, त्रिलोकपुरी, कोंडली, सीमापुरी और गोकुलपुर विधानसभा सीट सुरक्षित (एससी) श्रेणी में आती हैं.पिछले दोनों विधानसभा चुनाव में सुरक्षित सीटों पर आप का वर्चस्व रहा है.

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने आम आदमी पार्टी 'आप' की घेराबंदी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव में उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से आप के उम्मीदवार रहे गुग्गन सिंह ने सोमवार को भाजपा में वापसी कर ली है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एवं दिल्ली के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और भाजपा सांसद विजय गोयल की उपस्थिति में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने गुग्गन सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'आप' दिल्ली की समस्याओं को टालने का काम करती है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए हर बात के लिए केंद्र सरकार को दोष देती है. गुग्गन सिंह ने वर्ष 2013 में भाजपा के टिकट पर बवाना विधानसभा सीट से आप के मनोज को 25 हजार से ज्यादा वोट से हराया था. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के सुरेंद्र कुमार रहे थे.

दोबारा 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आप के वेद प्रकाश ने भाजपा गुग्गन सिंह को 50 हजार से अधिक वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. वेद प्रकाश बाद में भाजपा में शामिल हो गए, जिसके बाद बवाना की सीट खाली हो गई और यहां उपचुनाव हुए लेकिन भाजपा ने गुग्गन सिंह को टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद गुग्गन सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे.

आप ने गुग्गन सिंह को हाल के लोकसभा चुनाव में उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया था, जहां से भाजपा के हंसराज हंस को जीत हासिल हुई. अब गुग्गन सिंह ने फिर घर वापसी की है। वेद प्रकाश पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से चार दिन पहले ही लोकसभा सीटों के 7 प्रत्याशियों में से चार को विधानसभा चुनाव लड़ाने को लेकर मंथन हुआ था, जिसमें राघव चड्ढा, आतिशी, गुग्गन सिंह और दिलीप पांडे को विधानसभा चुनाव में लड़ाने की बात कही जा रही थी.

ऐसे में गुग्गन सिंह की भाजपा में वापसी को लेकर कहा जा रहा है कि भाजपा दिल्ली की सुरक्षित सीटों पर सेंध लगाने के लिए गुग्गन सिंह और वेदप्रकाश को प्रचार के लिए उतारेंगी. दोनों ही बवाना सीट से चुनाव जीत चुके हैं और दिल्ली की सुरक्षित सीटों का चेहरा हैं. इसलिए गुग्गन सिंह को आम आदमी पार्टी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली की सुरक्षित (एससी) सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया था.

दिल्ली में बवाना, सुल्तानपुर माजरा, मंगोलपुरी, करोलबाग, पटेल नगर, मादीपुर, देवली, आंबेडकर नगर, त्रिलोकपुरी, कोंडली, सीमापुरी और गोकुलपुर विधानसभा सीट सुरक्षित (एससी) श्रेणी में आती हैं. पिछले दोनों विधानसभा चुनाव में आप का वर्चस्व रहा है. भाजपा अब इन विधानसभा सीटों पर जाने-पहचाने चेहरे उतारकर आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की घेराबंदी करने की रणनीति तैयार करने में जुटी है. त्रिलोकपुरी सीट से कांग्रेस के टिकट पर कई बार जीत दर्ज करने वाले अमरीश सिंह गौतम का भाजपा में शामिल होना भी इसे दर्शाता है.

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2019आम आदमी पार्टीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)अरविन्द केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारतAAP विधायक पर रेप का आरोप, ऑस्ट्रेलिया भागा, सवालों के घेरे में पंजाब पुलिस

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई