Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोमवार को दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन पूर्व एक भव्य रोड शो को आयोजित किया। उनकी इस रैली में सैकड़ों आप कार्यकर्ता मौजूद थे, जो बैंड बाजा की धुन में नाचते दिखाई दिए। साथ ही अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी करते दिखाई दिए। वहीं आतिशी के वाहन के पीछे बाइक रैली थी। नामांकन रैली में आतिशी ने क्षेत्र की जनता का हाथ हिलाकर अविवादन किया। आतिशी ने अपने एक्स एकाउंट पर रैली का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'कालकाजी के लोग एक बार फिर ईमानदारी की राजनीति चुनेंगे।'
आप उम्मीदवार ने नामांकन से पहले कालकाजी मंदिर गई और कालका माई का आशीर्वाद लिया।
इसके अलावा वह मनीष सिसोदिया के साथ गिरी नगर गुरुद्वारा साहिब में अरदास करने पहुंची, जो उनके नामांकन की शुरुआत थी। अपनी फोटो पोस्ट करते हुए एक्स पर आतिशी ने लिखा, 'बड़े भाई मनीष सिसोदिया जी के साथ गिरी नगर गुरुद्वारा साहिब में अरदास के साथ नामांकन रैली की शुरुआत।'