लाइव न्यूज़ :

Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब', नोएडा, गुरुग्राम समेत एनसीआर में कब खुलेंगे स्कूल

By अंजली चौहान | Updated: November 25, 2024 08:25 IST

Delhi AQI Today: उत्तर भारत में वायु प्रदूषण बरकरार है और दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है। गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद के स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं सोमवार को निलंबित रहेंगी।

Open in App

Delhi AQI Today: दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। वहीं, आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 340 दर्ज किया गया। 

सुप्रीम कोर्ट आज राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-4 (GRAP-4) प्रतिबंधों को कम करने का फैसला करेगा, जो शीर्ष अदालत के कोर्ट कमिश्नरों द्वारा दिल्ली के सीमा प्रवेश बिंदुओं पर अपने फील्ड विजिट के बाद जमा की गई रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। पिछले हफ्ते, शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में गिरने के बाद दिल्ली में GRAP-4 लागू किया गया था।

प्रतिबंधों के मद्देनजर स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे। चूंकि पिछले कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है, इसलिए यह संभावना नहीं है कि अधिकारी सभी शैक्षणिक संस्थानों में शारीरिक कक्षाओं के निलंबन को बढ़ाएंगे। हालांकि, निर्णय प्रदूषण के स्तर पर निर्भर करेगा।

एनसीआर में आज खुलेंगे स्कूल

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण अधिक रहने के कारण गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद के स्कूलों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं सोमवार तक बढ़ा दी गई हैं।

गुरुग्राम के जिला आयुक्त अजय कुमार ने रविवार को स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं को एक और दिन के लिए बढ़ाने का आदेश जारी किया। यह आदेश जिले के लगभग सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के स्तर के मद्देनजर जारी किया गया था।

आधिकारिक आदेशों के अनुसार, जिलों में खराब प्रदूषण के स्तर को देखते हुए गुरुग्राम और फरीदाबाद में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाओं को बंद करने की अवधि 25 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। संबंधित अधिकारियों द्वारा फरीदाबाद और नोएडा के लिए भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया।

सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 4 के तहत आपातकालीन उपायों की स्थिति पर फैसला लेने वाला है। शुक्रवार को शीर्ष अदालत ने कहा कि वह शहर की वायु प्रदूषण स्थिति की जांच करेगी और तय करेगी कि उपायों को जारी रखना है या नहीं, इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट किया।

जस्टिस एएस ओका और एजी मसीह की पीठ ने शुक्रवार को दिल्ली में GRAP उपायों के खराब कार्यान्वयन पर नाराजगी जताई।

सीपीसीबी के मुताबिक सोमवार सुबह आनंद विहार में एक्यूआई 334, अशोक विहार में 312, बवाना में 322, चांदनी चौक में 244, द्वारका में 297, आईजीआई एयरपोर्ट में 260, जहांगीरपुरी में 323, मुंडका में 340, नरेला में 311, पटपड़गंज में 287, रोहिणी में 312 और वजीरपुर में 328 दर्ज किया गया। 

बता दें कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 400 से अधिक को 'गंभीर' माना जाता है।

टॅग्स :दिल्लीदिल्ली सरकारAir Quality Management Commissionवायु प्रदूषणदिल्ली-एनसीआर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें