राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु की गुणवत्ता की स्थिति लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी खराब रही।
SAFAR के मुताबिक, वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह है, हवा के बहाव की व्यापकता और वेंटिलेशन गुणांक में कमी है, जो प्रदूषण कम करके अनुकूल वातावरण बनाते हैं।
0-50 AQI को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बेहद खराब और 401-500 को गंभीर श्रेणी और 500 के पार को 'आपात' माना जाता है।
दिल्ली के कई इलाकों में 400 के पार पहुंचा एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI)
एएनआई के मुताबिक, शनिवार सुबह 9 बजे धीरपुर में AQI 379 था, जबकि मथुरा रोड में ये 425 के साथ 'गंभीर' श्रेणी में था। वहीं पूसा, एयरपोर्ट टर्मिनल 3 और दिल्ली यूनवर्सिटी के पास AQI क्रमश: 352, 403 और 380 रहा।
वहीं शनिवार को पुणे, मुंबई और अहमदाबाद में एयर क्वॉलिटी मध्यम श्रेणी में रही, इन तीनों में AQI क्रमश: 123, 149 और 109 रहा।
वहीं, शनिवार को दिल्ली में अधिकमत और न्यूनतम तापमान क्रमश: 8 से 24 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि आर्द्रता 46 फीसदी रहेगी।
इससे पहले दिल्ली सरकार ने पराली जलाए जाने को राजधानी में प्रदूषण बढ़ने के प्रमुख कारकों में से एक बताया था। लेकिन गुरुवार (5 दिसंबर) तक दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाए जाने का योगदान महज 9 फीसदी था।
25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने पर तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया था। साथ ही कोर्ट ने दिल्ली, केंद्र और राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए प्रदूषण नियंत्रण के लिए तुरंत कदम उठाने का आदेश दिया था।