लाइव न्यूज़ :

Delhi Air Pollution: क्या GRAP-4 लागू होने से आज दिल्ली-एनसीआर में बंद रहेंगे स्कूल? जानिए लेटेस्ट अपडेट

By अंजली चौहान | Updated: December 17, 2024 08:32 IST

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है।

Open in App

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली समेत नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों में प्रदूषण ने अपना कहर बरपा रखा है। सर्दी और वायु प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कते हो रही है। बड़े हो या बच्चे सांस लेने की दिक्कत के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण प्रशासन ने एक बार फिर से GRAP-4 की पाबंदियां लागू कर दी है। 

इसके तहत अब कई कामों को करने पर मनाही है। दिशा-निर्देशों के अनुसार, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कक्षा VI-IX और XI के छात्रों के लिए कक्षाएं चरण 4 के तहत हाइब्रिड मोड (भौतिक और ऑनलाइन) में संचालित होनी चाहिए। सर्दियों के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत चरण 4 प्रतिबंधों में दिल्ली में गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले प्रदूषणकारी ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध और X और XII को छोड़कर स्कूल की कक्षाओं को अनिवार्य रूप से हाइब्रिड मोड में स्थानांतरित करना शामिल है।

मंगलवार सुबह यह चर्चा तेज है कि क्या आज से स्कूलों की छुट्टियां है और ऑनलाइ क्लास चलने वाली है या नहीं?

क्या आज दिल्ली-एनसीआर में स्कूल खुले हैं?

गौरतलब है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने के बाद, दिल्ली-एनसीआर के लिए केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने शीतकालीन वायु प्रदूषण नियंत्रण पैनल के तहत सबसे सख्त चरण 4 प्रतिबंध लगा दिए हैं। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों को GRAP 3 प्रतिबंधों के तहत कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन संचालित करना होगा। GRAP 4 दिशा-निर्देशों के लागू होने के बाद, इन क्षेत्रों में 5वीं से 11वीं कक्षा तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलेंगी। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में आज स्कूलों की छुट्टियों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। इसलिए, अभिभावकों को स्कूलों से ऑनलाइन कक्षाओं की पुष्टि करनी चाहिए।

हाइब्रिड मोड में स्कूलों का संचालन

जानकारी के अनुसार, स्कूल की कक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन या ऑफलाइन नहीं चलेंगी, क्योंकि स्कूल अधिकारी व्यवहार्यता के आधार पर ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं के संयोजन का विकल्प चुनेंगे। ऑनलाइन मोड का विकल्प छात्रों और उनके अभिभावकों पर छोड़ दिया गया है।

ठंड के मौसम की स्थिति और प्रदूषण के मद्देनजर नोएडा में स्कूलों का समय मंगलवार से बदल जाएगा। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को मंगलवार, 18 दिसंबर को सुबह 9 बजे से कक्षाएं शुरू करने को कहा है।

बता दें कि सोमवार को दिल्ली में GRAP-4 लगाया गया, जब 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI), जो शाम 4 बजे 379 था, रात 10 बजे 400 अंक को पार कर गया। बेहद कम तापमान, शांत हवा की स्थिति और उलटी परत के निर्माण के कारण दिल्ली AQI खराब हो गया। चरण 4 के दिशा-निर्देशों को लागू करने का निर्णय सोमवार दोपहर को CAQM द्वारा GRAP चरण 3 को लागू करने के निर्देश के बाद लिया गया।

टॅग्स :दिल्ली-एनसीआरवायु प्रदूषणAir Quality Commissionदिल्लीगुरुग्रामदिल्ली सरकारविंटर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर