लाइव न्यूज़ :

दिल्ली: केजरीवाल सरकार के लिए एक और मुश्किल! एलजी ने लो फ्लोर बसों की खरीद मामले में सीबीआई जांच को मंजूरी दी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2022 12:31 IST

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच के लिए मंजूरी दे दी है। इस साल जून में बस खरीद में अनियमितता संबंधी शिकायत एलजी के पास पहुंची थी।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीबीआई जांच को मंजूरी। इस साल जून में दिल्ली के उप राज्यपाल को बस खरीद में भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत मिली थी।दिल्ली सरकार की ओर से वापस ली जा चुकी नई आबकारी नीति की भी जांच कर रही है सीबीआई।

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के लिए दिल्ली में मुश्किलें फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने डीटीसी द्वारा 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीबीआई को शिकायत भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

इसी के साथ दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकराव और बढ़ने के आसार हैं। इस साल जून में सक्सेना को बस खरीद संबोधित मिली एक शिकायत में दावा किया गया था कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने पूर्व नियोजित तरीके से परिवहन मंत्री को बसों की निविदा व खरीद के लिए गठित समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया। 

बस खरीद में 'आप' सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप

शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया था कि इस निविदा के लिए बोली प्रबंधन सलाहकार के रूप में डीआईएमटीएस की नियुक्ति गलत कामों को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से की गई थी। सूत्रों ने बताया कि शिकायत में कहा गया कि 1,000 लो फ्लोर बीएस-4 और बीएस-6 बसों के लिए जुलाई 2019 की खरीद बोली और मार्च 2020 में लो फ्लोर बीएस-6 बसों की खरीद व वार्षिक रखरखाव के अनुबंध के लिए लगाई गई दूसरी बोली में अनियमितताएं हुईं। 

गत 22 जुलाई को शिकायत पर दिल्ली सरकार के विभागों की प्रतिक्रिया लेने के लिए मुख्य सचिव के पास भेजा गया। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने 19 अगस्त को रिपोर्ट सौंपी, जिसमें कुछ ‘अनियमितताओं’ की ओर इशारा किया गया था। इसके बाद सक्सेना ने शिकायत सीबीआई को भेज दी है।

आबकारी नीति की भी जांच कर रही सीबीआई

इससे पहले दिल्ली में हाल में वापस ली जा चुकी नई शराब नीति को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पहले ही सवालों के घेरे में हैं। सीबीआई इस आबकारी नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है और उसने अपनी प्राथमिकी में मनीष सिसोदिया को एक आरोपी के रूप में नामजद किया है।

भाजपा ने हाल ही में शराब घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की भूमिका को कथित रूप से उजागर करने वाला एक स्टिंग टेप जारी किया था। हालांकि, सिसोदिया ने अपने खिलाफ सभी दावों का खंडन किया है।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :अरविंद केजरीवालदिल्ली समाचारदिल्ली-एनसीआरआम आदमी पार्टीमनीष सिसोदिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतटमाटर की कीमत ने लोगों की जेब की खाली, दिल्ली-NCR में राहत के लिए सरकार चला रही सब्सिडी वैन; जानें कैसे मिलेगा फायदा

क्राइम अलर्टDelhi Murder: पंजाबी बाग में प्रेम का खूनी खेल, प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को भी मारी गोली

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई