राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में रविवार (05 जनवरी) की शाम को एक इमारत अचानक ढह गई है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर चार फायर टेंडरों को रवाना किया गया है और राहत व बचाव कार्य शुरू किया है। हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी के गांधी नगर इलाके में एक मकान ढह गया है, जिसमें दो लोग घायल हुए है। घटनास्थल पर चार फायर टेंडर पहुंच गई हैं। वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इमारत गिरने की खबर मिलते ही राहतव बचावकर्मियों को रवाना किया गया।
उन्होंने बताया था कि प्रथम मंजिल की छत ढह गई। इस घटना में घायल हुए नौ लोगों को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया। घायल लोगों की पहचान दुलारी देवी (47), राखी (30), धर्मेंद्र (30), अखिल (तीन), सोनम (12), कन्नू (8), आकांश (6), संजीव (11) और रानी (30) के रूप में की गई।
पुलिस ने बताया था कि इस घटना में घायल दुलारी देवी (47) की अस्पताल में मौत हो गई। भवन के मालिक की पहचान गिरधारीलाल कटारिया के तौर पर हुई है जो 2012 में बीएसईएस से सेवानिवृत्त हुए थे।