लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में हॉस्पिटल के लिए 5 दिन भटका, भोपाल में कोरोना इलाज के बाद मौत, पढ़ें इस परिवार की दर्दनाक कहानी

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 9, 2020 12:00 IST

मृतक के 18 वर्षीय बेटे ने बताया कि उसके पिता में कोरोना के लक्षण 29 मई 2020 को दिखे थे। जिसके बाद वह दिल्ली के पांच अस्पताल में गए लेकिन उनका कोरोना टेस्ट नहीं किया गया।

Open in App
ठळक मुद्देमृतक के बेटे ने दावा किया है कि एक हफ्ते के भीतर दिल्ली के 5 अस्पतालों ने उनके पिता को कोरोन टेस्ट लिए भटकाया था। मृतक की बेटी सोमवार (8 जून) को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद उसे आइसोलेट में रखा गया है।रेलवे पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मृतक को 103 डिग्री बुखार में स्क्रीनिंग के बाद ट्रेन में यात्रा कैसे करने दी गई।

नई दिल्ली: दिल्ली के अस्पताल ने मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले एक शख्स को इलाज के लिए एडमिट नहीं किया। जिसके बाद भोपाल में उस शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और बाद में उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर इस खबर की खूब चर्चा है। शख्स का नाम वीरेंद्र नेकिया है। वीरेंद्र दिल्ली के मयूर विहार में रहते हैं। वीरेंद्र नेकिया पांच दिनों तक दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल में कोविड-19 जांच के लिए भटक रहे थे लेकिन किसी अस्पताल ने उनका कोरोना टेस्ट नहीं किया। जिसके बाद वीरेंद्र ने भोपाल में अपने किसी रिश्तेदार को संपर्क किया। जो वहां के जेपी हॉस्पिटल में काम करते हैं, उन्होंने वीरेंद्र को इलाज के लिए भोपाल बुलाया। 

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शख्स की भोपाल में मौत 

नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संदिग्ध वीरेंद्र ने निजामुद्दीन हबीबगंज-एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद उनकी हालत को बिगड़ते देख उन्हें हमीदिया अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां, 7 जून 2020 को उनकी मौत हो गई। 

हॉस्पिटल में इलाज करते डॉक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वीरेंद्र की मौत के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वीरेंद्र की मौत के बाद उनकी पत्नी को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती किया गया है। वीरेंद्र का बेटा और भाई को भोपाल में क्वारंटाइन किया गया है। सोमवार (8 जून) को वीरेंद्र की बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बेटी को आइसोलेट में रखा गया है। अस्पताल में भर्ती मां की रिपोर्ट निगेटिव है।

रेलवे पर भी उठे कई सवाल 

वीरेंद्र के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद  हबीबगंज-निजामुद्दीन एक्सप्रेस के एस-10 कोच के यात्रियों की ट्रेसिंग की जा रही है। एस-10 कोच से वीरेंद्र दिल्ली से भोपाल गए थे। रेलवे पर इस बात को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि वीरेंद्र को 103 डिग्री बुखार में स्क्रीनिंग के बाद रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन में यात्रा कैसे करने दी। 

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)" title="कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)"/>
कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मृतक के बेटे ने बताई सच्चाई

वीरेंद्र के 18 साल के बेटे ने आरोप लगाया है कि एक सप्ताह के अंदर दिल्ली के 5 अस्पतालों ने उसके पिता को कोरोना टेस्ट के लिए भटकाया है। बेटा ने बताया कि इन अस्पतालों को उन्होंने कॉल और मेल कर शिकायत दर्ज की है। इसके अलावा दिल्ली के सीएम और केंद्र सरकार को भी मेल किया है। बेटे ने बताया अस्पताल में भर्ती होने अगले दिन पिता की मौत हुई। 

MP के  स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली सरकार को ठहराया दोषी 

मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने वीरेंद्र की मौत पर दिल्ली सरकार को दोषी ठहराया है। सोमवार को  नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मृतक  इलाज के लिए पांच दिन तक दिल्ली में भटकता रहा, लेकिन वहां उसे इलाज नहीं मिला।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 9 हजार 638 मामले हैं और 414 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोविड-19 से 6 हजार 536 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 9 हजार 987 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं और 331 मौतें हुई हैं। देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2 लाख 66 हजार 598 हो गई है, इसमें 1 लाख 29 हजार 917 सक्रिय मामले हैं। कोविड-19 से 1 लाख 29 हजार 215 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोविड-19 से 7 हजार 466 मौतें हुई है। 

टॅग्स :मध्य प्रदेशभोपालकोरोना वायरसदिल्लीमध्य प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई