दिल्ली : व्यक्ति के पास से 20 अवैध आग्नेयास्त्र बरामद, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 7, 2021 21:00 IST2021-08-07T21:00:48+5:302021-08-07T21:00:48+5:30

Delhi: 20 illegal firearms recovered from man, arrested | दिल्ली : व्यक्ति के पास से 20 अवैध आग्नेयास्त्र बरामद, गिरफ्तार

दिल्ली : व्यक्ति के पास से 20 अवैध आग्नेयास्त्र बरामद, गिरफ्तार

नयी दिल्ली, सात अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के जफरपुर कलां इलाके से 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 20 अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का रहने वाला मुफीद पुलिस को चकमा देने के लिए गुब्बारे बेचने वाले के वेश में था। वह दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अवैध आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति करता था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अत्याधुनिक पिस्तौल के साथ एक व्यक्ति शुक्रवार को दिल्ली में आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति करने आएगा और उसे यहां घुम्मनहेड़ा मोड़ के पास पकड़ा जा सकता है। एक आदमी को अपनी पीठ पर बैग लिए और हाथ में कुछ गुब्बारे लिए उस जगह के पास देखा गया। पहली नजर में वह गुब्बारे बेचने वाला लग रहा था। पुलिसकर्मियों ने उसकी जामातलाशी करनी चाही तो वह भागने लगा। इसी दौरान उसने बैग से पिस्तौल निकाल पुलिस के सामने लहराने लगा।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा कि उसे पकड़ लिया गया और उसके बैग की जांच करने पर नौ पैकेट गुब्बारे के साथ 19 नयी पिस्तौल बरामद की गयी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की आपूर्ति करता था। डीसीपी ने कहा कि पुलिस को चकमा देने के लिए वह गुब्बारे बेचने वाले के वेश में रहता था। उसके पास से कुल 20 अत्याधुनिक अवैध पिस्तौल, चार राउंड और गुब्बारे के नौ पैकेट बरामद किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: 20 illegal firearms recovered from man, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे