हिमाचल प्रदेश : भूस्खलन में डॉक्टर की गई जान, मरने से कुछ देर पहले शेयर की थी ये फोटो
By दीप्ती कुमारी | Updated: July 26, 2021 09:29 IST2021-07-26T09:21:50+5:302021-07-26T09:29:30+5:30
हिमाचल प्रदेश में रविवार को हुए भयानक भूस्खलन में 9 लोगों की मौत हो गई । इसमें एक डॉक्टर दीपा शर्मा नाम की महिला भी शामिल थी । उन्होंने मरने से चंद मिनट पहले अपना आखिरी ट्वीट किया था ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
शिमला : हिमाचल प्रदेश भारत की सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है । यहां पूरे साल सैलानियों का आना जाना लगा रहता है । यहां के पहाड़ वादियां हर किसी को पसंद आते हैं लेकिन कई बार ये खूबसूरत पहाड़ जानलेवा साबित होते हैं । इन दिनों ऐसी घटना हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में घटित हुई है । दरअसल यहां हुए भूस्खलन में 9 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए । मरने वालों में डॉक्टर दीपा शर्मा भी शामिल है, जो महज 34 साल की थी और पहली बार अकेले पहाड़ों की यात्रा करने निकली थी । उन्होंने मरने से कुछ मिनट पहले अपनी एक फोटो शेयर की थी ।
मरने से पहले कही थी ये बात
इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा मैं फिलहाल भारत के उस आखरी पॉइंट पर खड़ी हूं जहां से आगे जाने की नागरिकों को अनुमति नहीं है । इस जगह से करीब 80 किलोमीटर दूर तिब्बत का बॉर्डर है जिस पर चीन ने अवैध कब्जा कर रखा है । इस ट्वीट के थोड़ी देर बाद उनका टेंपो भूस्खलन की चपेट में आ गया जिस वजह से उनकी जान चली गई । अफसोस उनके लिए यह जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ।
Standing at the last point of India where civilians are allowed. Beyond this point around 80 kms ahead we have border with Tibet whom china has occupied illegally. pic.twitter.com/lQX6Ma41mG
— Dr.Deepa Sharma (@deepadoc) July 25, 2021
लोगों ने दी श्रद्धांजलि
अब उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । कई लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है दीपा शर्मा उनके बीच नहीं रही । एक यूजर ने लिखा मैं हमेशा आपको सुपर एनर्जिटिक, फन लविंग और खूबसूरत शख्स के तौर पर याद रखूंगी, आत्मा को शांति मिले । इस हादसे में 4 महिलाओं की मौत हुई। मरने वाले अधिकतर लोग जयपुर के थे और दीपा भी जयपुर से ही थी ।
this is so shocking Rip mam 🙏🙏
— Dr Nihal Mohammad S (@Being_Nihal133) July 25, 2021
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को भूस्खलन के कारण पुल टूट गया और भारी पत्थर गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग जख्मी हो गए हैं । वहां खड़ी गाड़ियों को भी भारी नुकसान हुआ है । पुलिस ने कहा कि राहत और बचाव दल अपना काम कर रहे हैं ।