हिमाचल प्रदेश : भूस्खलन में डॉक्टर की गई जान, मरने से कुछ देर पहले शेयर की थी ये फोटो

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 26, 2021 09:29 IST2021-07-26T09:21:50+5:302021-07-26T09:29:30+5:30

हिमाचल प्रदेश में रविवार को हुए भयानक भूस्खलन में 9 लोगों की मौत हो गई । इसमें एक डॉक्टर दीपा शर्मा नाम की महिला भी शामिल थी । उन्होंने मरने से चंद मिनट पहले अपना आखिरी ट्वीट किया था ।

deepa sharma last social media post 25 minutes before being hit by boulders in the himachal pradesh landslide kinaur | हिमाचल प्रदेश : भूस्खलन में डॉक्टर की गई जान, मरने से कुछ देर पहले शेयर की थी ये फोटो

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsहिमाचल प्रदेश में हुए भूस्खलन से एक डॉक्टर की गई जान दीपा अकेले पहाड़ों पर घूमने निकली थी, मरने से पहले ट्वीट की थी आखिरी फोटोलोगों ने सोशल मीडिया पर डॉक्टर को दी श्रद्धांजलि

शिमला : हिमाचल प्रदेश भारत की सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है । यहां  पूरे साल सैलानियों का आना जाना लगा रहता है । यहां के पहाड़ वादियां हर किसी को पसंद आते हैं लेकिन कई बार ये खूबसूरत पहाड़ जानलेवा साबित होते हैं । इन दिनों ऐसी घटना हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में घटित हुई है । दरअसल यहां हुए भूस्खलन में 9 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए । मरने वालों में डॉक्टर दीपा शर्मा भी शामिल है, जो महज 34 साल की थी और पहली बार अकेले पहाड़ों की यात्रा करने निकली थी । उन्होंने मरने से कुछ मिनट पहले अपनी एक फोटो शेयर की थी । 

मरने से पहले कही थी ये बात

इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा मैं फिलहाल भारत के उस आखरी पॉइंट पर खड़ी हूं जहां से आगे जाने की नागरिकों को अनुमति नहीं है । इस जगह से करीब 80 किलोमीटर दूर तिब्बत का बॉर्डर है जिस पर चीन ने अवैध कब्जा कर रखा है । इस ट्वीट के थोड़ी देर बाद उनका टेंपो भूस्खलन की चपेट में आ गया जिस वजह से उनकी जान चली गई । अफसोस उनके लिए यह जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ।

लोगों ने दी श्रद्धांजलि 

अब उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । कई लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है दीपा शर्मा उनके बीच नहीं रही । एक यूजर ने लिखा मैं हमेशा आपको सुपर एनर्जिटिक, फन लविंग और खूबसूरत शख्‍स के तौर पर याद रखूंगी, आत्मा को शांति मिले । इस हादसे में 4 महिलाओं की मौत हुई। मरने वाले अधिकतर लोग जयपुर के थे और दीपा भी जयपुर से ही थी । 

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को भूस्खलन के कारण पुल टूट गया और भारी पत्थर गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग जख्मी हो गए हैं । वहां खड़ी गाड़ियों को भी भारी नुकसान हुआ है । पुलिस ने कहा कि राहत और बचाव दल अपना काम कर रहे हैं । 
 

Web Title: deepa sharma last social media post 25 minutes before being hit by boulders in the himachal pradesh landslide kinaur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे