लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी और बंगाल के राज्यपाल को ममता बनर्जी ने कराया 30 मिनट इंतजार, चक्रवाती तूफान 'यास' के लिए थी समीक्षा बैठक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 28, 2021 17:38 IST

चक्रवाती तूफान यास से हुए नुकसान के आंकलन के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्ममंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ को करीब 30 मिनट तक इंतजार कराया।

Open in App
ठळक मुद्देममता बनर्जी ने समीक्षा बैठक में पीएम मोदी को कराया आधे घंटे इंतजार पीएम के साथ मुख्यमंत्री का बैठक में हिस्सा लेना राज्य और लोगों के हितों में होता - धनकड़पीएम को तूफान के आंकलन की रिपोर्ट सौंपी और 20 हजार करोड़ के पैकेज की मांग की - ममता

चक्रवाती तूफान यास से हुए नुकसान के आंकलन के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्ममंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ को करीब 30 मिनट तक इंतजार कराया। बाद में बैठक में शामिल हुई बनर्जी ने चक्रवात से राज्य को हुए नुकसान की रिपोर्ट सौंपी। 

सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी राज्य के मुख्य सचिव के साथ समीक्षा बैठक में करीब 30 मिनट की देरी से पहुंची थी। बताया जा रहा है कि वह उसी परिसर में थी। इसके बाद भी वे ज्यादा वक्त वहां पर नहीं रुकी और दूसरी मीटिंग में हिस्सा लेने की बात कहकर तुरंत वहां से निकल गई। 

बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने ट्विटर पर लिखा कि प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री और अधिकारियों का समीक्षा बैठक में हिस्सा लेना राज्य और लोगों के हितों में होता। टकराव का रुख राज्य के हितों और लोकतंत्र को बीमार करता है। मुख्यमंत्री और अधिकारियों का हिस्सा नहीं लेना संवैधानिकता और कानून के शासन के अनुरूप नहीं है। 

धनकड़ के ट्वीट के बाद ममता बनर्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उस वक्त बैठक के बारे में अवगत नहीं कराया गया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह प्रधानमंत्री से अलग से मिली और उन्हें जमीनी हकीकत से अवगत कराया। उस वक्त वहां पर कोई नहीं  था। इस दौरान पीएम को राज्य सरकार की चक्रवाती तूफान के आंकलन की रिपोर्ट सौंपी और राज्य के लिए 20 हजार करोड़ के पैकेज की मांग की। इसके बाद ममता बनर्जी मुख्य सचिव के साथ पश्चिम बंगाल के दीघा इलाके में राहत और पुननिर्माण कार्यां के लिए निकल गई। 

प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी के बीच शुक्रवार दोपहर 2ः30 से 3ः30 के बीच पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के कलईकुंडा में मीटिंग होनी थी। सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी प्रधानमंत्री कार्यालय के पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को मीटिंग में बुलाए जाने से नाराज थीं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद पीएम मोदी और ममता बनर्जी की यह पहली मुलाकात थी। 

टॅग्स :मोदीममता बनर्जीचक्रवाती तूफानयास चक्रवातपश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतCyclone Ditwah: दक्षिणी भारत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक