चंडीगढ़, तीन अगस्त पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने मंगलवार को जींद के किसान कार्यकर्ता दलबीर सिंह को जमानत दे दी।
सिंह पर राजद्रोह और अन्य मामलों में हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज किया था। उन्होंने जमानत के लिए दो याचिका दायर की थीं।
किसान कार्यकर्ता के खिलाफ दर्ज दो प्राथमिकियों के अनुसार, उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण दिया था जिससे जाति आधारित विभाजन पैदा हो सकता था और शांति भंग होने की आशंका थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।