मुंबई, 14 दिसंबर यहां की विशेष एनडीपीएस अदालत ने जून 2020 में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में अभिनेता के फ्लैट में साथ रहे उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को जमानत देने से मंगलवार को इनकार कर दिया।
यह दूसरी बार है जब अदालत ने पिठानी को नियमित जमानत देने से इनकार किया है।
अदालत का विस्तृत आदेश अभी उपलब्ध नहीं हो सका है।
पिठानी को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने इस साल 28 मई को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।