टमाटर से लदे ट्रक को हाइजैक करने की दंपति ने की कोशिश, 2.5 टन टमाटर लेकर हुए फरार, अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 23, 2023 12:11 PM2023-07-23T12:11:36+5:302023-07-23T12:20:32+5:30

पुलिस ने बताया कि किसान की शिकायत पर आरएमसी यार्ड पुलिस ने गिरोह का पता लगाया और शनिवार को भास्कर (28) तथा उसकी पत्नी सिंधुजा (26) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके तीन अन्य साथी अब भी फरार हैं। 

Couple tried to hijack a truck loaded with tomatoes tamil nadu | टमाटर से लदे ट्रक को हाइजैक करने की दंपति ने की कोशिश, 2.5 टन टमाटर लेकर हुए फरार, अरेस्ट

प्रतिकात्मक तस्वीर।

Highlightsदंपति राजमार्गों पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के सदस्य हैं।दंपति 2.5 लाख रुपये से अधिक कीमत के 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए।

बेंगलुरुः तमिलनाडु के एक दंपति को बेंगलुरु में 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को हाइजैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, वेल्लोर निवासी दंपति राजमार्गों पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के सदस्य हैं।

दंपति ने आठ जुलाई को चित्रदुर्ग जिले के चिक्काजाला में हिरियुर के एक किसान मल्लेश को रोका तथा यह दावा करते हुए उससे पैसे ऐंठने की कोशिश की कि उसके ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मारी है। पुलिस के मुताबिक, जब मल्लेश ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो दंपति ने उससे मारपीट की।

दंपति ने ट्रक ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाल दिया और 2.5 लाख रुपये से अधिक कीमत के 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि किसान की शिकायत पर आरएमसी यार्ड पुलिस ने गिरोह का पता लगाया और शनिवार को भास्कर (28) तथा उसकी पत्नी सिंधुजा (26) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके तीन अन्य साथी अब भी फरार हैं। 

Web Title: Couple tried to hijack a truck loaded with tomatoes tamil nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tamil Nadu