लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में देश के पहले ‘स्मॉग टावर’ का उद्घाटन, एक किलोमीटर दायरे में हवा शुद्ध होने की उम्मीद

By भाषा | Updated: August 23, 2021 19:06 IST

Open in App

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस में "देश के पहले स्मॉग टावर" का उद्घाटन किया और कहा कि यह एक मील का पत्थर साबित होगा और अगर यह पायलट परियोजना सफल रहती है, तो शहर में ऐसे कई टावर स्थापित किए जा सकते हैं। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ''यह देश में इस तरह का पहला स्मॉग टावर है। यह एक नयी तकनीक है। हमने इसका अमेरिका से आयात किया है। यह संरचना ऊपर से प्रदूषित हवा को सोख लेगी और नीचे से स्वच्छ हवा छोड़ेगी। यह प्रति सेकंड 1,000 क्यूबिक मीटर हवा को शुद्ध करेगा।'' स्मॉग टावर में मिनेसोटा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा विकसित 40 पंखे और 5,000 फिल्टर हैं, जिसने चीन के जियान में 100 मीटर ऊंचे स्मॉग टावर को डिजाइन करने में भी मदद की। खबरों के मुताबिक, उत्तरी चीन में प्रायोगिक टावर से हवा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया है कि राजधानी के सबसे बड़े वाणिज्यिक केंद्रों में से एक कनॉट प्लेस में 24 मीटर ऊंचा स्मॉग टावर, डाउनड्राफ्ट एयर-फ्लो मॉडल पर आधारित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि यह एक नयी तकनीक है, इसलिए इसे प्रायोगिक आधार पर लागू किया जा रहा है। टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (टीपीएल) ने आईआईटी-बॉम्बे और आईआईटी-दिल्ली के तकनीकी सहयोग से स्मॉग टावर का निर्माण किया, जो इसके डेटा का विश्लेषण करेगा। एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड परियोजना प्रबंधन सलाहकार है। केजरीवाल ने कहा, "विशेषज्ञ स्मॉग टावर के कामकाज का विश्लेषण करेंगे और हमें बताएंगे कि क्या यह प्रभावी है। यदि यह सफल होता है, तो पूरी दिल्ली में ऐसे कई स्मॉग टावर लगाए जा सकते हैं। यदि नहीं, तो हम किसी अन्य तकनीक पर काम करेंगे ... मुझे लगता है कि यह मील का पत्थर साबित होगा।" नवंबर 2019 में, एक विशेषज्ञ समिति ने अनुमान लगाया था कि राजधानी को ऐसे 213 एंटी-स्मॉग टावरों की आवश्यकता होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, "डेटा विश्लेषण तुरंत शुरू हो जाएगा। शुरुआती रुझान एक महीने के भीतर उपलब्ध होंगे। मैं भी यह जानने के लिए उत्साहित हूं कि हम सफल हुए या नहीं।" दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मॉनसून के मौसम के बाद स्मॉग टावर पूरी क्षमता से काम करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 2014 से राष्ट्रीय राजधानी में पीएम2.5 की सांद्रता 150 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से घटकर 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रह गई है और पीएम10 की मात्रा 300 माइक्रोग्राम / मी³ से घटकर 150 माइक्रोग्राम / मी³ हो गई है। यह बीते पांच बरस में किये गए प्रयासों का परिणाम है। अधिकारियों के अनुसार, 24 मीटर से अधिक ऊंचे टावर से लगभग 1 किमी के दायरे में वायु गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ‘स्मॉग टावर’ की स्थापना प्रायोगिक परियोजना के तहत की गई है, अगर यह सफल रही, तो दिल्ली के अन्य इलाकों में भी इसकी स्थापना की जाएगी। दिल्ली कैबिनेट ने पिछले साल अक्टूबर में स्मॉग टावर परियोजना को मंजूरी दी थी। दो साल का पायलट अध्ययन स्मॉग टावर की प्रभावशीलता का पता लगाएगा। एक अधिकारी ने कहा कि इसके संचालन की निगरानी के लिए साइट पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। आनंद विहार में केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया एक और 25 मीटर लंबा स्मॉग टावर, 31 अगस्त तक चालू होने की उम्मीद है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति कनॉट प्लेस में स्मॉग टावर के लिए नोडल एजेंसी है, जबकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आनंद विहार में एक टावर की नोडल एजेंसी है। 22-22 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए स्मॉग टावरों से एक किलोमीटर के दायरे में पीएम2.5 के संकेंद्रण को 70 प्रतिशत तक कम करने का अनुमान है। उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल जनवरी में केंद्र सरकार को आनंद विहार में प्रदूषण कम करने के लिए एक स्मॉग टावर बनाने और दिल्ली सरकार को तीन महीने में कनॉट प्लेस में इस तरह की एक और संरचना स्थापित करने का निर्देश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई