पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस ने रविवार को करीमगंज जिले में एक ट्रक में लदा कफ सिरप जब्त किया जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है। इस सिलसिले में वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। बॉर्डर डीएसपी, करीमगंज प्रताप दास ने बताया कि अगरतला जा रहे वाहन में इस कफ सिरप को 250 कार्टन में भरकर रखा गया था। ट्रक को चुराईबाड़ी थाना क्षेत्र में रोका गया। चुराईबाड़ी थाना क्षेत्र के प्रभारी मिंटू सील ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना निवासी बबलू पांडेय के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।