नूंह पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या में शामिल तीन और आरोपी पकड़े गए

By शिवेंद्र राय | Published: July 26, 2022 05:24 PM2022-07-26T17:24:14+5:302022-07-26T17:26:35+5:30

मेवात के नूंह में खनन माफियाओं द्वारा डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया है कि कुल 12 में अभियुक्तों में से 9 अब तक पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

Three other accused arrested in Nuh DSP murder case | नूंह पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या में शामिल तीन और आरोपी पकड़े गए

डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या के 3 और आरोपी पकड़े गए

Highlightsडीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या के 3 और आरोपी पकड़े गएअब तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैमुख्य आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका है

मेवात: हरियाणा के नूंह में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रहे डीएसपी की कुचल कर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इम हत्याकांड में अब तक कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि कुल 12 लोग इस घटना में शामिल थे, बाकी बचे लोगों को भी जल्द हा पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने कहा कि जांच अभी जारी है।

डंपर मालिक पहले ही गिरफ्तार हो चुका है

नूंह जिले के पचगांव अरावली इलाके में तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह की को जिस डंपर स कुचला गया था उसके मालिक को पुलिस ही पकड़ चुकी है। डंपर मालिक का नाम अरशद है। घटना के लिए जिम्मेदार मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। डंपर मालिक अरशद मुख्य आरोपी शब्बीर का भाई है। नूंह अपराध शाखा की टीम लगातार अन्य संदिग्धों को पकड़ने और अवैध वाहनों की तलाशी के लिए छापेमारी कर रही हैं।

क्या थी घटना

बीती 19 जुलाई को तावड़ू के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह  पर डंपर चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी गई थी। डीएसपी की हत्या उस समय की गई जब वह खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहाड़ी पर गए थे। अवैध खनन में लगे एक डंपर ने डीएसपी की गाड़ी मे टक्कर मारी जिससे वह नीचे गिर गए। इसके बाद जानबूझकर डंपर उनके चढ़ा कर रौंद दिया। डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे हरियाणा में सनसनी फैल गई। अरावली की पहाड़ियों के अवैध खनन का मामला दिल्ली तक गूंजा। हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा कि भले ही पूरे राज्य की पुलिस लगानी पड़ जाए लेकिन हम अपराधियों को जरूर पकड़ेंगे। 

Web Title: Three other accused arrested in Nuh DSP murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे