लाइव न्यूज़ :

कोरोना का कहर, सीताराम येचुरी के बड़े बेटे का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख, कांग्रेस नेता अशोक कुमार वालिया भी नहीं रहे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 22, 2021 10:24 AM

सीताराम येचुरी ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर अपने बड़े बेटे के निधन की जानकारी दी। आशीष गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है।

Open in App
ठळक मुद्देसीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष का कोरोना से निधन, मेदांता में थे भर्तीआशीष नौ जून को 35 साल के होने वाले थे, करीब दो हफ्ते से कोरोना से थे संक्रमित कांग्रेस नेता और दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार में मंत्री रहे अशोक कुमार वालिया का भी कोरोना से निधन

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष का निधन हो गया है। वे कोरोना से संक्रमित थे। येचुरी ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने येचुरी के बेटे के निधन पर शोक जताया है। 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'सीतराम येचुरी के पुत्र आशीष के दुखद और असामयिक निधन पर उन्हें और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।'

येचुरी के पुत्र आशीष नौ जून को 35 साल के होने वाले थे। वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में संक्रमण से उबर रहे थे। उनके परिवार से जुड़े करीबी लोगों ने बताया कि दो सप्ताह तक बीमारी से लड़ने के बाद गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे आशीष येचुरी ने आखिरी सांस ली। 

येचुरी ने ट्विटर पर लिखा, 'भारी दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि कोविड-19 से आज सुबह मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को खो दिया। मैं उन सभी का, डॉक्टरों, नर्सों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों, सफाईकर्मियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमें हिम्मत दी और उनका उपचार किया तथा संकट के समय में हमारे साथ खड़े रहे।'

कांग्रेस नेता अशोक कुमार वालिया का निधन

दूसरी ओर कांग्रेस नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया का भी बुधवार देर रात निधन हो गया। वालिया कोरोना वायरस से संक्रमित थे। वह 72 साल के थे। वे अपोलो अस्पताल में भर्ती थे।

गौरतलब है कि वालिया ने दिल्ली में शीला दीक्षित की अगुवाई वाली सरकार में बतौर मंत्री कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाली थी। डॉक्टर अशोक कुमार वालिया का जन्म दिल्ली में आठ दिसंबर 1948 को हुआ था। 

उन्होंने 1972 में इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की और पेशे से फिजिशियन थे। वह दिल्ली की पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी विधानसभा के सदस्य रहे। 

वह अपने चौथे कार्यकाल में लक्ष्मी नगर से विधायक रहे। वहीं पहले से लेकर तीसरे कार्यकाल तक वह गीता कॉलोनी से विधायक रहे।

टॅग्स :कोरोना वायरससीताराम येचुरीनरेंद्र मोदीकांग्रेसकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतअमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मिले अजीत डोभाल, इन मुद्दे पर चर्चा, विदेश मंत्री जयशंकर से कर चुके मुलाकात, पीएम मोदी से भी मिलेंगे

भारतEVM Row: राहुल गांधी ने ईवीएम को बताया 'ब्लैक बॉक्स', चुनाव आयोग से पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कहा

भारतकांग्रेस ने प्रधानमंत्री-पोप मुलाकात का मजाक उड़ाने वाली पोस्ट को लेकर ईसाइयों से मांगी माफी, पोस्ट को किया डिलीट

भारतKanchanjunga Express Train Accident: 15 की मौत, 50 से ज्यादा घायल, मृतकों के लिए 12 लाख, घायलों को 3 लाख रुपये

भारतKanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा? टॉप 10 पॉइंट में समझे पूरी घटना

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार: जेडीयू सांसद ने मुसलमानों और यादवों के लिए काम करने से किया इनकार, सांसद ने स्पष्ट रूप से बताई वजह

भारतमणिपुर हिंसा पर अमित शाह ने कहा- जातीय विभाजन को पाटने के लिए मैतई और कुकी दोनों समुदाय से करेंगे बात

भारततेलंगाना: कांग्रेस विधायक ने बकरीद की शुभकामना देने वाले अपने पोस्टर पर विवाद के बाद माफी मांगी, पोस्टर में हरे रंग से गाय की आकृति दिखाई गई

भारतवायनाड सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी केरल की इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

भारतMonsoon Update: उत्तर-पश्चिम भारत में इस तारीख के बीच पहुंंचेगा मानसून, अगले 3 से 5 दिनों में इन राज्यों में होगी भारी बर्षा