Coronavirus: 50 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारी मेडिकल सर्टिफिकेट दिये बगैर छुट्टी पर जा सकते हैं, मोदी सरकार ने दी नियमों में छूट

By भाषा | Published: March 21, 2020 12:21 AM2020-03-21T00:21:08+5:302020-03-21T00:21:08+5:30

आदेश में केंद्र सरकार के विभागों को भी निर्देश दिया है कि वे ऐसे कर्मचारियों की छुट्टी मंजूर करें, जो एहतियातन स्व- पृथक रहना चाहते हैं।

Coronavirus: Narendra Modi govt exempts employees over 50 years of age in leave rules | Coronavirus: 50 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारी मेडिकल सर्टिफिकेट दिये बगैर छुट्टी पर जा सकते हैं, मोदी सरकार ने दी नियमों में छूट

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्र सरकार के 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारी मेडिकल सर्टिफिकेट दिये बगैर छुट्टी पर जा सकते हैं। इससे कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अस्पतालों पर अनावश्यक बोझ पड़ने को टाला जा सकेगा।कार्मिक मंत्रालय ने शुक्रवार को एक आदेश में यह कहा। आदेश में केंद्र सरकार के विभागों को भी निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे कर्मचारियों की छुट्टी मंजूर करें, जो एहतियातन स्व- पृथक रहना चाहते हैं।

केंद्र सरकार के 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारी मेडिकल सर्टिफिकेट दिये बगैर छुट्टी पर जा सकते हैं। इससे कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अस्पतालों पर अनावश्यक बोझ पड़ने को टाला जा सकेगा। कार्मिक मंत्रालय ने शुक्रवार को एक आदेश में यह कहा।

आदेश में केंद्र सरकार के विभागों को भी निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे कर्मचारियों की छुट्टी मंजूर करें, जो एहतियातन स्व- पृथक रहना चाहते हैं।

आदेश में कहा गया है, ‘‘यह फैसला किया गया है कि 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों जो मधुमेह, सांस लेने में समस्या और किडनी की बीमारियों तथा अन्य घातक रोगों से ग्रसित हैं, उन्हें बगैर मेडिकल सर्टिफिकेट के चार अप्रैल तक छुट्टी पर जाने की इजाजत दी जाए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़े।’’ 

Web Title: Coronavirus: Narendra Modi govt exempts employees over 50 years of age in leave rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे