लाइव न्यूज़ :

कोविड-19ः सभी प्रयास नाकाम, जम्मू-कश्मीर में कोरोना के नए ठिकाने, वैष्णो देवी भवन और कश्मीर जेल, जानिए कारण

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 19, 2020 15:51 IST

कश्मीर जेल हैं तो दूसरा वैष्णो देवी का भवन। हालांकि श्रीनगर सेंट्रल जेल में 110 से अधिक पाजिठिव मामले सामने आ चुके हैं। इतनी ही संख्या में वैष्णो देवी भवन में केस सामने आए हैं। इसके बावजूद दोनों ही स्थानों को रेड जोन घोषित नहीं किया जा सका है।

Open in App
ठळक मुद्देचौंकाने वाली बात यह है कि अनंतनाग जेल की क्षमता मात्र 60 कैदियों की है और दो सौ से अधिक कैदी ठूंसे गए हैं। श्रीनगर की सेंट्रल जेल में 485 से अधिक कैदी हैं। जेल की क्षमता 300 कैदियों की है पर उससे अधिक जेल भरी हुई है।तीन महिला कैदियों समेत 102 कैदी कोरोना से संक्रमित हैं। छह जेल कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव हैं।

जम्मूः जम्मू कश्मीर में कोरोना का सामुदायिक प्रसार रोकने के सभी प्रयास नाकाम इसलिए होने लगे हैं क्योंकि कोरोना के जो नए ठिकाने सामने आए हैं वे सबको चिंता में डाले हुए हैं।

इनमें कश्मीर जेल हैं तो दूसरा वैष्णो देवी का भवन। हालांकि श्रीनगर सेंट्रल जेल में 110 से अधिक पाजिठिव मामले सामने आ चुके हैं। इतनी ही संख्या में वैष्णो देवी भवन में केस सामने आए हैं। इसके बावजूद दोनों ही स्थानों को रेड जोन घोषित नहीं किया जा सका है।

अनंतनाग की जेल में भी एक सौ से अधिक पाजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि अनंतनाग जेल की क्षमता मात्र 60 कैदियों की है और दो सौ से अधिक कैदी ठूंसे गए हैं। दरअसल श्रीनगर की सेंट्रल जेल में 485 से अधिक कैदी हैं। जेल की क्षमता 300 कैदियों की है पर उससे अधिक जेल भरी हुई है।

तीन महिला कैदियों समेत 102 कैदी कोरोना से संक्रमित हैं। छह जेल कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव हैं। जेल में संक्रमण फैलने की गति इसी से देखी जा सकती है कि जुलाई के मध्य में दो डाक्टरों को कैदियों के इलाज के लिए भेजा गया तो वे भी संक्रमित हो गए। इन जेलों की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों की दिक्कत यह है कि कई राजनीतिज्ञ भी इनमें बंदी हैं और अंडर ट्रायल भी।

उन्हें कोरोना से दूर रखने की उनकी कवायद औंधे मुंह गिर रही है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कश्मीर की जेलों में कोरोना का सामुदायिक प्रसार हो चुका है। यह बात अलग है कि प्रशासन इसे स्वीकार करने को राजी नहीं है। इसी प्रकार की हालत वैष्णो देवी की भी है। एक हफ्ते में एक सौ के करीब मामले वैष्णो देवी भवन से आ चुके हैं।

इनमें पुजारी, सुरक्षाकर्मी और श्राइन बोर्ड के कर्मचारी भी हैं। कल भी 22 मामले आए थे और 33 आज आए हैं। पर इस सबके बावजूद श्राइन बोर्ड यात्रा को जारी रखे हुए है इस सच्चाई के बावजूद कि यात्रा में शामिल होने के लिए अब पाजिटिव श्रद्धालु भी आने लगे हैं जिन्हें क्वारांटाइन करने की कवायद भी उसे करनी पड़ रही है।

16 अगस्त को वैष्णो देवी की यात्रा आरंभ हुई है साढ़े चार महीनों के उपरांत। पहले 5 हजार श्रद्धालुओं को इसमें शिरकत करने की अनुमति दी गई थी लेकिन कोरोनो पाजिटिव मिलेन की कतार बढ़ी तो इस संख्या को कम कर 2000 कर दिया गया। लेकिन बावजूद इसके कोरोना मामले रूके नहीं हैं। कटड़ा के एक व्यापारी का कहना था कि वैष्णो देवी भवन और यात्रा में शामिल होने वालों में से पाजिटिव मामले सामने आने से खतरा बढ़ गया है।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियावर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनजम्मू कश्मीरकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियागृह मंत्रालयमनोज सिन्हा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर