लाइव न्यूज़ :

बिहार में कोरोना कहर, रघुवंश प्रसाद सिंह के बाद भाजपा विधायक पॉजिटिव, राजनीतिक गलियारे में दिया दस्तक, आठ डॉक्टर संक्रमित

By एस पी सिन्हा | Updated: June 22, 2020 15:53 IST

राजद के वरिष्ठ नेता डा. रघुवंश प्रसाद सिंह के बाद अब भाजपा के एक विधायक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दरभंगा के जाले से भाजपा विधायक जीवेश कुमार मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

Open in App
ठळक मुद्देप्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक के ड्राइवर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. राज्य में अब आंकड़ा  7808 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 51 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. भाजपा विधायक और उनके ड्राइवर को दरभंगा से पटना एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है.

पटनाः बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.

हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब कोरोना ने आम तो आम अब खास लोगों को भी चपेट में लेता जा रहा है. कोरोना ने अब सियासी गलियारे में भी दस्तक दे दिया है.

राजद के वरिष्ठ नेता डा. रघुवंश प्रसाद सिंह के बाद अब भाजपा के एक विधायक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दरभंगा के जाले से भाजपा विधायक जीवेश कुमार मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक के ड्राइवर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

इस बात की दरभंगा सिविल सर्जन से पुष्टि की है. राज्य में अब आंकड़ा  7808 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 51 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. भाजपा विधायक और उनके ड्राइवर को दरभंगा से पटना एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है.

भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग विधायक के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने में लग गई है. यह पता लगाए जाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर भाजपा विधायक और उनके ड्राइवर ने किन किन लोगों से मुलाकात की है?

गया नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव की रिपेार्ट कोरोना पॉजिटिव

वहीं, गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में रविवार को जांच के दौरान गया नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव की रिपेार्ट कोरोना पॉजिटिव आई. हालांकि, रिपोर्ट को आधिकारिक मान्यता तभी मिलती है, जब पटना से रिपोर्ट पॉजिटिव आती है.

उधर, बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में कोरोना विस्फोट हुआ है. पीएमसीएच के एक डॉक्टर को दो दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था. एनेस्थीसिया विभाग के इस डॉक्टर के संपर्क में आने वाले 7 अन्य डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीएमसीएच के साथ डॉक्टर से समेत एक टेक्नीशियन भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

7 में से 5 डॉक्टर गाइनी विभाग की हैं और अस्पताल कैंपस के हॉस्टल में रहती हैं. जबकि एक 54 साल के सीनियर डॉक्टर भी पॉजिटिव पाए गए हैं. वह कंकड़बाग इलाके में रहते हैं. इसके अलावे 25 साल के एक जूनियर डॉक्टर पीजी हॉस्टल में रहते हैं. जिस टेक्नीशियन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह सरिस्ताबाद इलाके का रहने वाला है.

पीएमसीएच में संक्रमण का यह चेन बड़ा हो सकता है

डॉक्टर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आने वाले गाइनी, एनेस्थीसिया और क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी. पीएमसीएच में संक्रमण का यह चेन बड़ा हो सकता है. पीएमसीएच में डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने के बाद अन्य स्टाफ ने कहा है कि वह मुश्किल घड़ी से उबर कर जल्द वापस आएंगे और कोरोना का फिर से मुकाबला करेंगे. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएमसीएच में डॉक्टर्स को कोरोना के बाद अब खास एहतियात बरता जा रहा है. सभी विभागों के साथ-साथ जूनियर डॉक्टर और पीजी हॉस्टल मैं सैनिटाइजेशन का काम भी कराया जाएगा. पीएमसीएच में आज बडे पैमाने पर कोरोना की जांच कराई जाएगी.

इसमें सभी प्रमुख विभागों के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का सैंपल लिया जाएगा. पीएमसीएच प्रशासन का कहना है कि अगर आवश्यक हुआ तो संक्रमण की आशंका वाले डॉक्टर्स के साथ-साथ मेडिकल स्टाफ को भी क्वारंटाइन किया जा सकता है. वहीं, बिहार में अब तक कोरोना से 51 लोगों की मौत हो चुकी है.

सबसे ज्यादा दरभंगा जिले में 5 मरीजों की मौत हुई है. बेगूसराय और सारण में 4-4 लोगों ने दम तोडा है. खगड़िया, नालंदा और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, सीतामढ़ी और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है. वहीं, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.

टॅग्स :बिहार में कोरोनाकोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाआरजेडीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)लालू प्रसाद यादवपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की