लाइव न्यूज़ :

बच्चों पर भी कोरोना संकट: 24 घंटे में तीन मासूम बच्चे कोविड-19 के शिकार, उम्र 9 महीने से लेकर डेढ़ साल तक, जानें कैसे थे लक्षण

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 28, 2020 11:10 IST

दक्षिण कन्नड़ जिले में 10 महीने के एक शिशु के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। । बच्चे को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के लक्षणों के साथ 23 मार्च को डेरलाकाट्टे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 149 नए मरीज सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 873 हो गई है।

नई दिल्ली: 'बच्चे कोरोना वायरस से बहुत अधिक हद तक सुरक्षित हैं', कोविड-19 को लेकर किया जा रहा ये दावा आम हो गया है। लेकिन भारत में बीते दिन दो बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। नवी मुम्बई में शुक्रवार को डेढ़ साल के एक बच्चे में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं दक्षिण कन्नड़ जिले में 10 महीने के एक शिशु के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोलकाता में भी एक 9 महीने की बच्ची को कोरोना ने अपना शिकार बनाया है। बच्चों को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

नवी मुम्बई में डेढ़ साल का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया

नवी मुम्बई में शुक्रवार को डेढ़ साल के एक बच्चे में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। नवी मुम्बई में कोरोना वायरस का यह आठवां मामला है। बच्चे के दादा (मौलवी) शहर की एक मस्जिद में फिलीपीन के कुछ नागरिकों के संपर्क में आये थे। जब मौलवी में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हो गयी तब उनके परिवार के सदस्यों और घरेलू सहायक के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गये। उनके बेटे और घरेलू सहायक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। उनकी बहू और पोते के नमूने बाद में परीक्षण के लिए भेजे गये। दोनों हाल ही मुम्बई से लौटे थे। 

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और उसे उपचार के लिए कस्तूरबा अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि नवी मुम्बई में 690 लोगों को घरों में अलग रहने की सलाह दी गयी है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 28 नये मामले सामने आये। 

कर्नाटक : 10 महीने के शिशु में हुए कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

दक्षिण कन्नड़ जिले में 10 महीने के एक शिशु के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। । बच्चे को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के लक्षणों के साथ 23 मार्च को डेरलाकाट्टे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 जिला स्वास्थ्य अधिकारी रामचन्द्र बयारी की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, अगले दिन, 24 मार्च को शिशु की लार का नमूना जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उनका कहना है कि शिशु की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल एहतियात के तौर पर बंतवाल तालुक के साजीपनाडु गांव को पृथक कर दिया गया है, 

किसी को गांव के भीतर जाने या किसी को बाहर आने की अनुमति नहीं है। बयान के अनुसार, शिशु को संक्रमण किससे हुआ इसका पता लगाने की कोशिश जारी है। शिशु की मां और दादी को अस्पताल में ही पृथक रखा गया है और परिवार के अन्य सदस्यों से घर में पृथक रहने को कहा गया है।

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में 9 महीने के बच्चे को भी कोरोना

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए पांच लोगों में नौ महीने की बच्ची, छह साल की लड़की, 11 साल का लड़का, 27 और 45 साल की महिलाएं शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि 27 वर्षीय महिला हाल में ही दिल्ली गई थी, जहां वह ब्रिटेन के एक व्यक्ति की संपर्क में आ गई थी। 

(पीटीआई इनपुट के साथ) 

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतWest Bengal: दक्षिण कोलकाता के बाजार में लगी भीषण आग, 40 दुकानें जलकर हुईं खाक

भारतगोवा के बाद अब भुवनेश्वर के बार में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

भारतपीएम मोदी, राहुल गांधी समेत नेताओं ने शिवराज पाटिल के निधन पर जताया दुख, प्रियंका गांधी ने कहा- 'उनका जाना कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति'

भारतदिल्ली में अब 11 नहीं 13 जिले होंगे, बदल गया राजधानी का नक्शा; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतAndhra Pradesh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने बस हादसे पर जताया शोक, पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि का ऐलान