राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 903 हो गई जिसमें एक दिन में सामने आए 183 नये मामले और दो लोगों की मौत शामिल है। कुल मामलों में से 584 मामले मार्च में निजामुद्दीन इलाके में हुए धार्मिक कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने छह और इलाकों को सील कर दिया है। राजधानी में पहले से ही 24 इलाके सील हैं। 6 नए इलाकों के साथ ही दिल्ली में सील हुए एरिया की संख्या 30 हो गई है।
दिल्ली में ये हैं सील किए गए इलाके
1. गांधीपार्क, मालवीय नगर, नई दिल्ली के पास की प्रभावित पूरी गली2. गली नंबर 6, एल 1 संगम विहार, नयी दिल्ली की पूरी प्रभावित गली3. शाहजहानाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11, द्वारका.4. दीनपुर गाँव 5. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती 6. निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक) क्षेत्र7. बी ब्लॉक जहांगीरपुरी8. हाउस नम्बर 141 से हाउस नम्बर 180, गली नम्बर 14, कल्याणपुरी9. मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली 10. खिचड़ीपुर की गलियां जिनमें हाउस नम्बर 5/387 खिचड़ीपुर, दिल्ली की गली शामिल है. 11. गली नंबर 9, पांडव नगर 12. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज 1, एक्सटेंशन13. मयूरध्वज अपार्टमेंट, आई पी एक्सटेंशन, पटपड़गंज14. गली नं. 4, हाउस नम्बर. जे- 3/115 (नागर डेयरी) से हाउस नम्बर. जे- 3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की ओर), किशन कुंज एक्सटेंशन15. गली नम्बर 4, हाउस नम्बर. जे- 3/101 से हाउस नम्बर. जे - 3/107 कृष्ण कुंज एक्सटेंशन 16. गली नंबर 5, ए ब्लॉक (हाउस नंबर ए- 176 से ए-189), पश्चिम विनोद नगर 17. जे एंड के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन 18. जी, एच, जे, ब्लॉक, सीमापुरी 19. एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी 20. प्रताप खण्ड, झिलमिल कॉलोनी
21.नबी करीम22.पॉकेट ई, जीटीबी इंक्लेव23.गली नंबर 18 से 22, जाकिर नगर24.अबु बकर मस्जिद
25.जाकिर नगर
सील किए गए इलाकों में क्या कर सकते हैं और क्या नहीं
-सील किए गए इलाकों में आप घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं-बाहर निकलने पर आप पर कार्रवाई हो सकती है- सरकार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी -किसी को भी इन क्षेत्रों से प्रवेश करने या वहां से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी-निजी कंपनियों द्वारा की जा रही होम डिलीवर बंद रहेगी- आवश्यक वस्तुओं की दुकानें और मेडिकल स्टोर भी रहेंगे बंद-इन जगहों पर रहने वाले आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग जैसे डॉक्टर, पत्रकार और अन्य भी बाहर नहीं जा सकते.- रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं जिला प्रशासन होम डिलीवरी के माध्यम से समस्त नागरिकों को पहुंचाएगा- सिर्फ पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी ही सील किए इलाकों में आ-जा सकेंगे-लॉकडाउन में जारी हुए पास निरस्त माने जाएंगे
अगर आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है तो आप दिल्ली सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं
मदद के लिए इन हेल्पलाइनों पर करें कॉल
नेशनल हेल्पलाइन नंबर: 91-11-23978046टोल फ्री नंबर: 1075दिल्ली: 011-22307154दिल्ली पुलिस हेल्पलाइन नंबर: 011-2346952केंद्र सरकार कोरोना वायरस हेल्प डेस्क नंबर: 9013151515केंद्र सरकार ईमेल आईडी: ncov2019@gov.in