लाइव न्यूज़ :

लॉकडाउन के दौरान हिंसाः महिलाओं के विरुद्ध घरेलू मामले बढ़े, स्मृति ईरानी का जवाब, यह गलत है, पुलिस अपना काम कर रही है

By भाषा | Updated: June 8, 2020 14:53 IST

कोरोना और लॉकडाउन के दौरान देश भर में घरेलू हिंसा के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है। लेकिन केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह सब बकवास है। पुलिस काम कर रही है। महिलाएं पुलिस स्टेशन जा रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकुछ गैर सरकारी संगठनों द्वारा डर फैलाया जा रहा है कि घर में रहने वाली अस्सी फीसदी महिलाओं को पीटा जा रहा है।“लॉकडाउन के दौरान हमारी पुलिस काम कर रही थी। हमारे समस्या निवारण केंद्र भी काम कर रहे थे।” ईरानी ने कहा कि आपातकालीन हेल्पलाइन ‘चाइल्डलाइन 1098’ के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान 898 बाल विवाह रोके गए।

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि के दावों को खारिज किया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि हुई और इस दौरान महिलाएं शिकायत भी दर्ज नहीं करा पाईं, ईरानी ने जवाब दिया, “यह गलत है। प्रत्येक राज्य में पुलिस अपना काम कर रही है। प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिले में समस्या का समाधान करने वाले केंद्र हैं। जिन महिलाओं को हमने बचाया है उनके नाम और पहचान उजागर किए बिना मैं प्रत्येक पीड़िता के पुनर्वास की राज्यवार और जिलेवार जानकारी दे सकती हूं।”

महिला एवं बाल विकास और वस्त्र मंत्री ने कहा कि कुछ गैर सरकारी संगठनों द्वारा डर फैलाया जा रहा है कि घर में रहने वाली अस्सी फीसदी महिलाओं को पीटा जा रहा है। ईरानी ने कहा कि घर में हर पुरुष महिला को नहीं पीट रहा है।

उन्होंने कहा, “लॉकडाउन के दौरान हमारी पुलिस काम कर रही थी। हमारे समस्या निवारण केंद्र भी काम कर रहे थे।” ईरानी ने कहा कि बचाव और पुनर्वास सुविधाएं महिलाओं को ही नहीं बच्चों को भी उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा, “वास्तव में आंकड़े देखें तो केंद्र के नंबर के अलावा सभी राज्यों में 35 हेल्पलाइन नंबर हैं जो लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह काम कर रहे थे।” ईरानी वीडियो कांफ्रेंस के जरिये एक आयोजन को संबोधित कर रही थीं।

‘चाइल्डलाइन 1098 से लॉकडाउन के दौरान 898 बाल विवाह रोके गए: स्मृति ईरानी

केंद्रीय महिला एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आपातकालीन हेल्पलाइन ‘चाइल्डलाइन 1098’ के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान 898 बाल विवाह रोके गए। उन्होंने यह भी बताया कि ‘चाइल्डलाइन 1098’ ने 18,200 फोन कॉल के जवाब में जरूरी दखल दिया। ईरानी ने ट्वीट किया, ‘‘बच्चों के लिए बनी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आपातकालीन हेल्पलाइन चाइल्डलाइन 1098 के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान 898 बाल विवाह रोके गए।’’

बाल यौन उत्पीड़न से जुड़ी सामग्री के खिलाफ कदम उठाइएगी चाइल्ड हेल्पलाइन

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सरकार ने बाल यौन उत्पीड़न से जुड़ी ऑनलाइन सामग्री के संदर्भ में 'चाइल्ड हेल्पलाइन' को न सिर्फ आपातकालीन मदद करने, बल्कि स्थानीय पुलिस में रिपोर्ट करने का भी निर्देश दिया है।

उन्होंने नोबेल से सम्मानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के एक ट्वीट के जवाब में यह टिप्पणी की दरअसल, सत्यार्थी ने 'इंडियन चाइल्ड प्रोटेक्शन फंड' की उस रिपोर्ट हवाला देते हुए ट्वीट किया था जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान बाल यौन उत्पीड़न से जुड़ी ऑनलाइन सामाग्री की मांग बढ़ गयी है। ईरानी ने कहा, '' हमने चाइल्ड हेल्पलाइन को निर्देशित कर दिया है कि वे यौन उत्पीड़न से जुड़ी सामग्री के संदर्भ में 'न सिर्फ आपातकालीन मदद करें, बल्कि स्थानीय प्रशासन व पुलिस में रिपोर्ट भी करें।'' 

टॅग्स :कोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरसस्मृति ईरानीनरेंद्र मोदीकोरोना वायरस लॉकडाउनchildमहिला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई