लाइव न्यूज़ :

Coronavirus impact: देश में 81 केस, यूपी और बिहार सहित 10 राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद, IIT दिल्ली ने छात्रों को हॉस्टल छोड़ने को कहा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 13, 2020 19:51 IST

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है और इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि भारत ने अब तक मालदीव, अमेरिका, मैडागास्कर और चीन सहित विभिन्न देशों से 1,031 लोगों को निकाला है।

Open in App
ठळक मुद्देएअर इंडिया इटली के मिलान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए भी शनिवार को विमान भेजेगा। जापान से लाए गए 124 और चीन से लाए गए 112 लोगों की जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर छात्रों को रविवार तक छात्रावास छोड़ने के निर्देश दिए हैं।

नई दिल्ली/मुंबईः भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 81 मामलों की पुष्टि हुई हैं जिनमें 16 इतालवी और एक कनाडाई सहित 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है और इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि भारत ने अब तक मालदीव, अमेरिका, मैडागास्कर और चीन सहित विभिन्न देशों से 1,031 लोगों को निकाला है।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘ ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने की कवायद शनिवार को शुरू होगी। एअर इंडिया इटली के मिलान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए भी शनिवार को विमान भेजेगा। विमान रविवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरेगा।’’

उन्होंने बताया कि इस बीच, जापान से लाए गए 124 और चीन से लाए गए 112 लोगों की जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए शुक्रवार से उन्हें घर भेजने का काम शुरू कर दिया गया।

कोरोना वायरस: आईआईटी दिल्ली ने छात्रों को 15 मार्च तक छात्रावास छोड़ने को कहा

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर छात्रों को रविवार तक छात्रावास छोड़ने के निर्देश दिए हैं। छात्र मामलों के डीन राजेश खन्ना ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते खतरे के मद्देनजर प्रशासन ने निवारक उपाय के रूप में छात्रों को 15 मार्च, 2020 तक छात्रावास छोड़ने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि कमरे खाली करने की कोई आवश्यकता नहीं है। कृपया संबंधित छात्रावास के प्रवेश-निकास रजिस्टर और मेस भुगतान फॉर्म भरें। यह नालंदा और आईपी अपार्टमेंट्स में रहने वाले और कटवारिया सराय,जिया सराय के कैम्पस से बाहर के छात्रावासों पर लागू होता है।” 

कोरोना वायरस :पंजाब ने 31 मार्च तक सभी स्कूलों को बंद किया, जम्मू में भी बंद

पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य में सारे स्कूल एहतियातन 31 मार्च तक बंद रहेंगे। जम्मू में भी एहतियात के तौर पर सभी मॉल, जिम, स्विमिंग पूल और क्लबों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। सिंगला ने कहा कि परीक्षाएं तय कार्यक्रम के मुताबिक जारी रहेंगी। सिंगला ने यहां बयान जारी कर कहा, ‘‘राज्य में एहतियात के तौर पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।’’

कोरोना वायरस : हरियाणा सरकार ने 31 मार्च तक सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को बंद किया

हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के एक दिन बाद शुक्रवार को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया। सरकार ने राज्य के पांच जिलों गुरुग्राम, सोनीपत, रोहतक, झज्जर और फरीदाबाद में सभी स्कूलों को भी 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है इन जिलों के छात्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपनी परीक्षाएं देंगे। उच्च शिक्षा के महानिदेशक द्वारा पंचकूला में जारी परामर्श में कहा गया, ‘‘राज्य सरकार ने एहतियातन 31 मार्च तक राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को बंद रखने का फैसला किया है।’’ वहीं, हरियाणा के स्कूली शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा, ‘‘राज्य के पांच जिलों सोनीपत, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद और गुरुग्राम के सभी सरकारी और निजी स्कूल तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक बंद रहेंगे, सिवाय उन स्कूलों के जिनमें परीक्षाएं चल रही हैं।’’ 

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमाहाल और जिम बंद करने के आदेश दिए

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, पिम्परी चिंचवाड़ और नागपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार रात से सभी सिनेमाहाल और जिम बंद करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा कि सरकार शुक्रवार रात 12 बजे से महामारी रोग अधिनियम 1897 लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जहां भी संभव हो कंपनियों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देनी चाहिए। ठाकरे ने अगले आदेश तक पुणे और पिम्परी, चिंचवाड़ क्षेत्र में स्कूल बंद रखने की घोषणा की।

कोरोना वायरस के मद्देनजर मध्य प्रदेश के समस्त स्कूल रहेंगे बंद

कोरोना वायरस के मद्देनजर मध्यप्रदेश के समस्त स्कूलों को एहतियात रूप में आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। हालांकि, कक्षा 10 एवं 12 की समस्त बोर्डों परीक्षाओं के साथ-साथ मध्यप्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पांचवीं एवं आठवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। इस संबंध में मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शर्मा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘ मध्यप्रदेश में समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक अवकाश रहेगा।’’

उप्र में सभी स्कूल, कॉलेज 22 मार्च तक बंद, कोरोना वायरस के कुल 11 मामलों की पुष्टि

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में निजी तथा सरकारी विद्यालयों, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के सभी स्कूल और कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद करने की घोषणा की और कहा कि केवल परीक्षाओं के लिए ही स्कूल खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए बुलाई गयी समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के सभी स्कूल, कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे लेकिन परीक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में परीक्षायें 23 से 28 मार्च के बीच करायी जाएंगी।

कोरोना वायरस : आईआईटी कानपुर ने 29 मार्च तक स्थगित की कक्षाएं और परीक्षाएं

कोरोना वायरस के मद्देनजर कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने अपनी सभी कक्षाएं और परीक्षाएं आगामी 29 मार्च तक के लिये स्थगित कर दी हैं। संस्थान के निदेशक अभय करंदीकर ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस को लेकर मौजूदा सूरतेहाल के मद्देनजर संस्थान की सभी परीक्षाएं और कक्षाएं 29 मार्च तक के लिये स्थगित कर दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अपने घर से लौटने की योजना बना रहे तमाम छात्र—छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे आगामी 29 मार्च तक न आयें।

बिहार में सभी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, चिड़ियाघरों और सार्वजनिक उद्यानों को 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की

बिहार सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के मद्देनजर शुक्रवार को राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, चिड़ियाघरों और सार्वजनिक उद्यानों को 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य में इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिहाज से उठाए जाने वाले कदमों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसके बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने उक्त घोषणा की।

श्रीनगर में सभी स्कूल कॉलेज ट्यूशन सेंटर 31 मार्च तक बंद रहेंगे। केरल में 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। कर्नाटक में सभी स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद किया जा रहा है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि 31 मार्च तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद और यहां सिनेमाघर भी बंद किए गए हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तर प्रदेशहरियाणाबिहारकेरलकर्नाटकदिल्लीमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रजम्मू कश्मीरपंजाबचीनवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशननीतीश कुमारअमरिंदर सिंहमनोहर लाल खट्टरमनीष सिसोदियाअरविन्द केजरीवालपिनाराई विजयनबीएस येदियुरप्पा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट