कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: March 15, 2021 01:25 PM2021-03-15T13:25:25+5:302021-03-15T13:25:25+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 15 मार्च सोमवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित समाचार इस प्रकार हैं:

दि7 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 26,291 नए मामले, 85 दिन बाद एक दिन में मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26,291 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई।

दि10 राहुल वायरस

कोरोना का बड़ा खतरा बरकरार, लापरवाही नहीं करनी चाहिए : राहुल

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी लगातार बड़ा खतरा बनी हुई है और लोगों को जरा भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

संसद2 ओलंपिक रास

रास में उठी ओलंपिक खिलाड़ियों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीका लगाने की मांग

नयी दिल्ली, राज्यसभा में सोमवार को बीजद के एक सदस्य ने इस साल तोक्यो में होने जा रहे ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और एथलीटों के साथ अन्य सहायक कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीका लगाए जाने की मांग की।

प्रादे2 वायरस महाराष्ट्र ठाणे

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,134 नए मामले, पांच और मरीजों की मौत

ठाणे (महाराष्ट्र), महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दिन में कोविड-19 के 1,134 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,76,586 हो गई।

प्रादे3 अंडमान वायरस मामले

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का एक नया मामला

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,031 हो गई।

प्रादे10 मप्र वायरस दिशा निर्देश

मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से लगे जिलों में विशष सतर्कता के दिशा निर्देश जारी किए

भोपाल, मध्यप्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से लगे सीमावर्ती जिलों के प्रशासन को सलाह दी है कि वह पड़ोसी राज्य से आने वाले यात्रियों की पहचान कर उन्हें एहतियात के तौर पर एक सप्ताह के लिए पृथकवास में रखे।

प्रादे9 मिजारेम वायरस मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक नया मामला

आइजोल, मिजोरम में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण का एक नया मामला आया। इसके साथ ही राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 4,437 हो गई है।

प्रादे12 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में लगातार चौथे दिन कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया।

प्रादे14 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में 14 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, एक मरीज की मौत

पुडुचेरी, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में गत 24 घंटे के दौरान 14 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही यहां अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 40,044 हो गई है।

वि5 अमेरिका वायरस मैक्सिको

मैक्सिको के राष्ट्रपति ने कोविड-19 के टीकों को लेकर अमेरिका पर कसा तंज

मैक्सिको सिटी, मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने रविवार को अमेरिका सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका ने कोरोना वायरस से टीके देकर मैक्सिको की मदद नहीं की।

वि1 वायरस आयरलैंड एस्ट्राजेनेका टीका

आयरलैंड ने खून के थक्के जमने संबंधी रिपोर्ट के बाद ‘एस्ट्राजेनेका’ टीके पर लगाई रोक

लंदन, आयरलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने नॉर्वे में टीकाकरण के बाद खून के थक्के जमने संबंधी रिपोर्ट सामने आने के बाद ‘एस्ट्राजेनेका’ टीके के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे