लाइव न्यूज़ :

Uttar pradesh corona Updates: 9 जिला कोरोना मुक्त, कुल केस 3145, मरने वाले 63, इलाज के बाद 1261 लोग ठीक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 8, 2020 20:14 IST

हरियाणा से 11500 से अधिक श्रमिक लाए गए हैं, कोटा से 12000 से अधिक छात्र लाए गए हैं, प्रयागराज से 15000 से ज्यादा छात्र अपने घर जा चुके हैं, मध्य प्रदेश और राजस्थान से 15000 लोगों को लाया गया है, गुजरात से महाराष्ट्र से भी कुछ और लोग अन्य वाहन से आ चुके हैं।

Open in App
ठळक मुद्देप्रदेश में कुल सक्रिय मामले 1821 हैं, अभी तक कुल 3145 संक्रमित मामले मिले हैं, जो 66 जिलों से हैं, इनमें से 9 जनपदों में अब कोई सक्रिय मामला नहीं है। कल 373 पूल टेस्टिंग के लिए लगाए गए जिसमें 1779 सैंपल टेस्ट किए गए, इनमें से 18 पूल पॉजिटिव निकले हैं।

लखनऊः कोरोना वायरस महामारी देश भर में बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के 66 जिलों में पांव पसार चुका है। हालांकि राज्य के 9 जिले कोरोना से मुक्त है। मरने वाले की संख्या अब तक 63 है। 

उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 1821 हैं, अभी तक कुल 3145 संक्रमित मामले मिले हैं, जो 66 जिलों से हैं, इनमें से 9 जनपदों में अब कोई सक्रिय मामला नहीं है। कल 4848 सैंपल टेस्ट किए गए, अभी तक कुल116030 सैंपल प्रदेश में टेस्ट किए गए हैं। कल 373 पूल टेस्टिंग के लिए लगाए गए जिसमें 1779 सैंपल टेस्ट किए गए, इनमें से 18 पूल पॉजिटिव निकले हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक संक्रमण से 63 लोगों की मौत हई है। प्रसाद ने बताया कि अभी तक प्रदेश के 68 जिलों के 3,145 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य के नौ जिलों में फिलहाल कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में अभी तक कुल एक लाख 16 हजार 30 नमूनों की जांच की गई है। उन्होंने बताया, ‘‘प्रदेश में कल 4,848 लोगों के नमूनों की जांच की गई। इनके अलावा 373 पूल टेस्टिंग के तहत 1,779 नमूनों की जांच की गई है। उनमें से 18 पूल में संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’

प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या में कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि चार मई को अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,939 थी, जो पांच मई को कम होकर 1,862 हो गयी। छह मई को ऐसे लोगों की संख्या 1,831 थी जबकि सात मई को 1,868 और आज आठ मई को 1,821 है।’’ प्रमुख सचिव ने बताया कि कोविड-19 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने का दर देश में औसत 29.35 प्रतिशत है, लेकिन उत्तर प्रदेश में यह फिलहाल 40.09 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया,‘‘पूरे राज्य में सर्वे किया जा रहा है। अभी तक 60 हजार 147 टीम ने मिलकर 50 लाख से अधिक मकानों का सर्वेक्षण किया है। अभी तक दो करोड़ 52 लाख 15 हजार 344 लोगों की जांच की गयी है।’’ उन्होंने बताया कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में 1,885 लोग पृथक-वार्ड में हैं जबकि 9,575 लोग पृथक-वास केन्द्रों में रह रहे हैं।

नॉन-कोविड-19 मरीजों जैसे किडनी, कैंसर और लीवर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के इलाज में आ रही समस्याओं के संदर्भ में प्रसाद ने कहा कि सरकार निजी क्षेत्र के अस्पतालों से अनुरोध करती है कि वे संक्रमण से बचाव/रोकथाम के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए निर्भय होकर लोगों का उपचार करें। 

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तर प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनयोगी आदित्यनाथलखनऊ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: ट्रेन के नीचे कपल कर रहा था रोमांस, अचानक ट्रेन चल पड़ी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई