लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस को दी मात, इंदौर में 43 और मरीजों ने जीती जंग, रायपुर एम्स से दो मरीजों को छुट्टी

By भाषा | Updated: April 28, 2020 15:49 IST

देश में कई जगह से मरीज कोरोना वायरस महामारी को मात दे रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के 1372 मरीज मिल चुके हैं। हालांकि गुड न्यूज यह है कि 43 मरीजों ने इसको मात देकर घर पहुंच गए हैं। राज्य के केंद्रीय मंत्री ने इन सबका स्वागत किया।

Open in App
ठळक मुद्देमौके पर मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अस्पताल पहुंच कर इन लोगों को शुभकामनाएं दीं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि स्थानीय अस्पतालों में इलाज के बाद 200 और लोगों के कोविड-19 के संक्रमण से जल्द ही मुक्त होने की उम्मीद है।

इंदौरःदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इलाज के बाद 43 और मरीजों ने इस महामारी को मंगलवार को मात दे दी।

अधिकारियों ने बताया कि इंडेक्स अस्पताल के कोविड-19 वॉर्ड से 43 लोगों को छुट्टी दी गयी। इस मौके पर मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अस्पताल पहुंच कर इन लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद कोरोना वायरस के ये सभी 43 मरीज संक्रमण से मुक्त हो गये हैं।

इसके बाद जिले में इस महामारी को हराने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 177 पर पहुंच गयी है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि स्थानीय अस्पतालों में इलाज के बाद 200 और लोगों के कोविड-19 के संक्रमण से जल्द ही मुक्त होने की उम्मीद है। इन्हें अस्पतालों से छुट्टी देने के मद्देनजर इनकी अंतिम जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक इस महामारी के 1,372 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 63 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। आंकड़ों की गणना के मुताबिक जिले में कोविड-19 के मरीजों की मरीजों की मृत्यु दर 4.59 प्रतिशत है। जिले में इस महामारी के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई है। इंदौर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है।

कोरोना वायरस संक्रम: दो मरीजों को अस्पताल से छुट्टी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो महिला मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 34 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं तीन लोगों का इलाज किया जा रहा है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के अधिकारियों ने बताया कि कोरबा जिले के कटघोरा शहर की 23 और 30 वर्षीय दो महिला मरीजों की लगातार दूसरी जांच रिपोर्ट ठीक आने के बाद उन्हें मंगलवार को छुट्टी दे दी गई । अधिकारियों ने बताया कि शेष सभी तीन रोगियों की हालत स्थिर बनी हुई है। इन सभी का आईसीएमआर के नियम के अनुसार इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में रोगियों में से एक एम्स रायपुर का नर्सिंगकर्मी भी है।

नर्सिंग अधिकारी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है। राज्य में किसी स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह पहला मामला है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सोमवार तक 14987 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके नमूनों की जांच की गई है।

अभी तक 37 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है तथा 13882 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं। 1068 की जांच जारी है। अभी तक 34 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 27878 व्यक्तियों को घरों में पृथक रखा गया है। इनमें से ज्यादातर लोगों ने विदेशों का और कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों का दौरा किया था। 

टॅग्स :कोरोना वायरसमध्य प्रदेश में कोरोनाइंदौरछत्तीसगढ़रायपुरशिवराज सिंह चौहानभूपेश बघेल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

भारतसरदार सरोवर विस्थापितों की जमीन पर हाईकोर्ट की सख्ती, रजिस्ट्री के आदेश से सरकार पर 500 करोड़ से ज्यादा का बोझ

क्राइम अलर्टChhattisgarh: जांजगीर-चांपा में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत; 3 घायल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई