लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस का असर, सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल सीआरपीएफ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित करेगी पासिंग-आउट समारोह

By भाषा | Updated: April 23, 2020 17:01 IST

देश में कोरोना का कहर जारी है। देश में पहली बार ऐसा होगा कि सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल सीआरपीएफ का पासिंग-आउट समारोह वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी कैडेट को संबोधित करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देजी. किशन रेड्डी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इन युवा अधिकारियों को संबोधित करेंगे और गृह मंत्री अमित शाह का संदेश पढ़कर सुनाएंगे।सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) ए पी माहेश्वरी दिल्ली के लोधी रोड में बल के मुख्यालय से उनसे बातचीत करेंगे।

नई दिल्लीः भारत का सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल सीआरपीएफकोरोना वायरस के मद्देनजर शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रशिक्षु अधिकारियों के नए बैच के लिए पासिंग-आउट समारोह का आयोजन करेगा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इन युवा अधिकारियों को संबोधित करेंगे और गृह मंत्री अमित शाह का संदेश पढ़कर सुनाएंगे।

सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) ए पी माहेश्वरी दिल्ली के लोधी रोड में बल के मुख्यालय से उनसे बातचीत करेंगे। चार महिलाओं समेत 42 राजपत्रित अधिकारी पासिंग-आउट समारोह के लिए सुबह 10 बजे गुड़गांव के खादरपुर गांव में स्थित अपनी प्रशिक्षण अकादमी के 360 सीटों वाले सभागार में एकत्रित होंगे और देश की सेवा की शपथ लेंगे।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक मोसेस दीनाकरण ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘51वें बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए पासिंग आउट परेड का पूरा समारोह कोरोना वायरस को देखते हुए परिसर के अंदर किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शुक्रवार को होने वाले समारोह के दौरान सामाजिक दूरी, सफाई और कोविड-19 की अन्य प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा।’’

कोविड-19 : सीआरपीएफ ने एम्स को एक लाख सर्जिकल मास्क दान में दिए

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मंगलवार को एम्स के कर्मचारियों के उपयोग के लिए एक लाख सर्जिकल मास्क सौंपे। अधिकारियों ने कहा कि तीन स्तरीय मास्क को राष्ट्रीय राजधानी में सीआरपीएफ के एक केंद्र में अर्द्धसैनिक बल के परिवार कल्याण संगठन द्वारा तैयार किया गया है।

देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल ने देश भर में न केवल अपनी इकाइयों बल्कि दूसरे संगठनों में आपूर्ति के लिए मास्क बनाने वाला स्वचालित मशीन लगाया था। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सा अधीक्षक डी. के. शर्मा ने बल को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘तीन स्तरीय सर्जिकल फेस मास्क अग्रिम मोर्चा के स्वास्थ्य कर्मियों के जीवन की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे जो कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारे महत्वपूर्ण संसाधन हैं।’’ बल ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि यह प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान के प्रति हमारा योगदान है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एम्स को नि:शुल्क मास्क दिए गए हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसगृह मंत्रालयअमित शाहसीआरपीएफकोरोना वायरस इंडियादिल्ली में कोरोनागुरुग्राम
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतJammu-Kashmir: श्रीनगर पुलिस और CRPF ने लालचौक में तलाशी अभियान शुरू किया, होटलों की सरप्राइज चेकिंग की

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें