कोरोना वायरस: नियम का उल्लंघन करने वालों को नि:शुल्क मास्क देगी बीएमसी, वसूलेगी 200 रु का जुर्माना

By भाषा | Updated: November 30, 2020 14:30 IST2020-11-30T14:30:23+5:302020-11-30T14:30:23+5:30

Corona virus: BMC will give free masks to those who violate the rule, will charge a fine of Rs 200 | कोरोना वायरस: नियम का उल्लंघन करने वालों को नि:शुल्क मास्क देगी बीएमसी, वसूलेगी 200 रु का जुर्माना

कोरोना वायरस: नियम का उल्लंघन करने वालों को नि:शुल्क मास्क देगी बीएमसी, वसूलेगी 200 रु का जुर्माना

मुंबई, 30 नवंबर मुंबई के निवासियों को कोरोना वायरस संबंधी उचित व्यवहार के लिए प्रेरित करने की खातिर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने उन लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित करने का फैसला किया है जो सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के दिखेंगे। हालांकि दूसरी ओर, नगर निकाय मास्क पहनने के नियम का पालन नहीं करने वालों से 200 रूपये का जुर्माना भी वसूलेगा।

बीएमसी ने रविवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने के कारण अप्रैल से लेकर 28 नवंबर तक 4.85 लाख लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तथा उनसे जुर्माने के रूप में 10.7 करोड़ रूपये वसूले।

बीएमसी ने कहा कि जुर्माना अदा करने के बाद जब व्यक्ति बिना मास्क के आगे बढ़ जाता है तो कोविड-19 रोकथाम संबंधी प्रोटोकॉल का उद्देश्य पूरा नहीं होता अत: ‘‘उन्हें नि:शुल्क मास्क दिए जाएंगे और जुर्माने के रूप में 200 रूपये वसूले जाएंगे।’’

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक रविवार तक मुंबई में कोरोना वायरस के कुल 2,82,821 मामले सामने आ चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus: BMC will give free masks to those who violate the rule, will charge a fine of Rs 200

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे