लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Outbreak: महाराष्ट्र में कोरोना कहर, 81 नए मामले, कुल केस 416, अब तक 19 लोगों की मौत

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 2, 2020 19:07 IST

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में ‘कोविड-19’ के 81 और मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 416 हुई। मुंबई में 81 नए मामलों में से 57 मुंबई से हैं। अब तक 42 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देबुधवार तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 335 मामले सामने आए और 16 लोगों की मौत हुई थी।महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को बताया कि केंद्र सरकार ने खून के नमूने का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण की जांच करने की अनुमति दे दी है।

मुंबईः महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को 81 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 416 हो गए हैं। अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में ‘कोविड-19’ के 81 और मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 416 हुई। मुंबई में 81 नए मामलों में से 57 मुंबई से हैं। अब तक 42 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

बुधवार तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 335 मामले सामने आए और 16 लोगों की मौत हुई थी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को बताया कि केंद्र सरकार ने खून के नमूने का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण की जांच करने की अनुमति दे दी है ताकि संक्रमितों का पता लगाया जा सके।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार लार के बजाय खून के नमूने के आधार पर तेजी से जांच करेगी जिससे पांच मिनट में पता चलेगा कि व्यक्ति में बीमारी के प्रति रोग प्रतिरोधी कण विकसित हुए हैं या नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र के आश्रय गृहों में करीब तीन लाख 25 हजार प्रवासी श्रमिक रह रहे हैं।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ वीडियो कांफ्रेंस में टोपे और राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख भी शामिल हुए। टोपे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने हमें सूचित किया कि राज्य अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का शीघ्र पता लगाने के लिए त्वरित परीक्षण तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है। हम कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए खून के नमूने का इस्तेमाल करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में बड़े पैमाने पर जांच शुरू की जाएगी। खून का नमूना लेने के पांच मिनट के भीतर सरकार को पता चल जाएगा कि व्यक्ति के शरीर में कोई प्रतिरोधक कण (एंटीबॉडी) विकसित हुआ है या नहीं यह वायरस की मौजूदगी को इंगित करेगा।’’ टोपे ने बताया, ‘‘ इससे पहले केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर जांच की अनुमति नहीं दी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी ने महाराष्ट्र सरकार से लॉकडाउन के मद्देनजर प्रवासी कामगारों की देखभाल करने को कहा।’’

टोपे ने कहा, ‘‘राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न आश्रय गृहों में तीन लाख 25 हजार प्रवासी मजदूर रह रहे हैं। मोदी ने कहा कि न केवल उनके खाने की व्यवस्था की जाए बल्कि टीवी आदि का भी प्रबंध करें ताकि उनका मनोरंजन हो और वे आश्रय गृह छोड़कर नहीं जाएं।’’ उन्होंने कहा कि मोदी से राज्य सरकार को संक्रमण नियंत्रण क्षेत्रों को सैनेटाइज करने की सलाह दी। संक्रमण नियंत्रण क्षेत्र उन इलाकों के आसपास बनाया जाता है जहां पर उल्लेखनीय संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण पाए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘वहां करीब 146 ऐसे स्थान हैं जिनको जल्द सैनेटाइज किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को प्रत्येक जिले में एक अस्पताल को विशेष तौर पर कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज के लिए तैयार करने को कहा है।

टोपे ने कहा, ‘‘हमारे स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तैयार किया है और कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज के लिए उन्हें पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में महाराष्ट्र के 1,400 लोग शामिल होकर वापस लौटे थे जिनमें से 1,300 का पता लगा लिया गया है। मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने जीएसटी के बकाया 16,000 करोड़ रुपये जारी करने का अनुरोध किया। 

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनामुंबईउद्धव ठाकरे सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

कारोबार228 करोड़ रुपये का नुकसान, अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल और आरएचएफएल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ज़रा हटकेशाम की सैर और दोपहिया वाहन ने 79 वर्षीय सायरा बी ताजुद्दीन मुल्ला को मारी टक्कर, पोते मोहम्मद वसीम ने हार में जीपीएस ट्रैकर लगाया था, अस्पताल में मिली दादी

ज़रा हटकेशाम की सैर और दोपहिया वाहन ने 79 वर्षीय सायरा बी ताजुद्दीन मुल्ला को मारी टक्कर, पोते मोहम्मद वसीम ने हार में जीपीएस ट्रैकर लगाया था, अस्पताल में मिली दादी

क्राइम अलर्टजांच घेरे में 719 सरकारी कर्मचारी, फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र का प्रयोग कर नौकरी?, सतारा में 78, पुणे में 46 और लातूर में 26 कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतें दर्ज, जानें आगे क्या?

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो संकट पर केंद्र सरकार को लगाई फटकार, पूछा- "ऐसी स्थिति कैसे हुई"

भारतGoa Nightclub Fire: लूथरा ब्रदर्स ने जमानत के लिए दिल्ली कोर्ट में लगाई अर्जी, गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर की याचिका

भारतMadhya Pradesh: पुलिस वाहन से ट्रक की जोरदार टक्कर, 4 जवानों की दर्दनाक मौत

भारतCensus 2027: भारत में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, 2027 में नए तरीके से होगा काम; जानें कैसे

भारतDelhi: होटलों में तंदूर में कोयले के इस्तेमाल पर रोक, खुले में कचरा जलाने पर लगेगा 5000 का जुर्माना; बढ़ते AQI पर सरकार सख्त