लाइव न्यूज़ :

Corona Update: भारत में सबसे पहले इन 3 करोड़ लोगों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, जानें पहले चरण में वैक्सीन देना कब से होगा शुरू

By अनुराग आनंद | Updated: October 21, 2020 13:45 IST

नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले चरण में टीकाकरण को व्यवस्थित तरीके से शुरू करने के लिए तैयारी कर रही है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत सरकार इस प्रक्रिया के लिए कोल्ड चैन, पर्याप्त शिशियां व सिरिंज आदि की व्यवस्था को सही कर रही है।नरेंद्र मोदी सरकार ने दावा किया है कि हमारे पास दवा के लोगों तक उप्लब्ध कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 54,044 नए मामले सामने आए।

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 76 लाख से पार हो गए हैं। इस बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐलान किया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण की तैयारी कर रही है। मंत्रालय पहले चरण में टीकाकरण के किन लोगों का करना है, इसको लेकर तैयारी कर रही है। 

एचटी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने बताया कि देश में पहले चरण में डॉक्टर, चिकित्सा सहायक और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स समेत 3 करोड़ लोगों के टीकाकरण किए जाने हैं। सरकार इसको लेकर काम कर रही है। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले चरण में टीकाकरण के प्रारंभ होने के संभावित समय के बारे में भी बताया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संभवत: जनवरी से जून 2021 के बीच कोविड-19 की वैक्सीन दी जाएगी। भारत सरकार इस प्रक्रिया के लिए कोल्ड चैन, पर्याप्त शिशियां व सिरिंज आदि की व्यवस्था को सही कर रही है। सरकार ने दावा किया है कि हमारे पास दवा के लोगों तक उप्लब्ध कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कई कोरोना वैक्सीन ट्रायल चल रहा है। कई वैक्सीन अंतिम स्टेज ट्रायल में पहुंच गया है। वहीं, रूस के कोरोना वैक्सीन का भी भारत में ट्रायल चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही भारत में आम लोगों को वैक्सीन दिया जाना संभव हो पाएगा।

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 54,044 नए मामले सामने आए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 717 मरीजों की मौत हुई है। 

अबतक 76,51,108 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 7,40,090 सक्रिय मामले हैं और 67,95,103 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 1,15,914 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 20 अक्टूबर तक कुल 9,72,00,379 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 10,83,608 नमूनों की जांच रविवार को की गई। भारत उन कुछ देशों में है जहां रोजाना बड़ी संख्या में जांच की जा रही है। देश में प्रयोगशालाओं के बेहतर नेटवर्क और इस तरह की अन्य सुविधाओं से इसमें पर्याप्त सहायता मिली है।

देश में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना के सक्रिय मामले 8 लाख से कम हैं और कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 10.45 प्रतिशत है। 22 राज्‍यों में कोविड के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं। 13 राज्‍यों प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 20,000 से अधिक लेकिन 50,000 से कम है जबकि तीन राज्‍यों में कोरोना के 50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट का यह दौर कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बढ़ती संख्‍या के बाद दर्ज किया गया है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस वैक्सीन ट्रायलनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर