लाइव न्यूज़ :

वैक्सीन लेने पर भी नहीं छोड़ता कोरोना का डेल्टा वेरिएंट, कमजोर हो जाती है एंटीबॉडी, ICMR की स्टडी में खुलासा

By विनीत कुमार | Updated: August 19, 2021 11:01 IST

कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट भारत में दूसरी लहर का जिम्मेदार था। आईसीएमआर की रिसर्च में अब ये बात सामने आई है कि टीका ले चुके लोगों में भी डेल्टा वेरिएंट का संक्रमण हो सकता है। मौत का खतरा जरूर हालांकि कम हो जाता है।

Open in App
ठळक मुद्देआईसीएमआर के शोध के नतीजों को 17 अगस्त को 'जर्नल ऑफ इंफेक्शन' में छापा गया था।चेन्नई में हुआ शोध, डेल्टा वेरिएंट में वैक्सीन ले चुके और नहीं लेने वाले लोगों में संक्रमण फैलाने की क्षमता।शोध में कहा गया है कि टीके से मौत का खतरा जरूर कम हो जाता है, ऐसे में टीकाकरण की गति बढ़ाने की जरूर है।

चेन्नई: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से चेन्नई में किए गए एक शोध में ये बात सामने आई है कि कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट में वैक्सीन ले चुके और इस नहीं लेने वाले लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता है। हालांकि वैक्सीन ले चुके लोगों में मौत का खतरा जरूर कम हो जाता है। इस शोध के नतीजों को 'जर्नल ऑफ इंफेक्शन' में 17 अगस्त को भी छापा गया।

अध्ययन के निष्कर्षों से ये संकेत मिलता है कि B.1.617.2 वेरिएंट का व्यवहार वैक्सीन ले चुके और नहीं लिए लोगों पर अलग-अलग नहीं है। गौरतलब है कि कोरोना का डेल्टा वेरिएंट ही भारत में इस महामारी की दूसरी लहर का प्रमुख कारण बना था।

शोध में कहा गया है कि टीकाकरण की गति और व्यापकता और बढ़ाने की जरूरत है। इससे महामारी के आने वाली आगे की लहरों पर लगाई लगाया जा सकता है। साथ ही ये भी कहा गया है कि वायरस जेनोमिक जांच पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि वायरस के नए-नए वेरिएंय की जल्दी पहचान की जा सके और संक्रमण को भी फैलने से रोका जा सके।

जर्नल में रिपोर्ट में अन्य अध्ययनों का भी हवाला दिया गया है जिसमें कहा गया है कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन ले चुके लोगों में भी डेल्टा वेरिएंट से संकम्रण के बाद एंटीबॉडीज कमजोर होती है। इसमें कहा गया है, 'यह पूरी तरह से वैक्सीन ले चुके लोगों में ब्रेकथ्रू इंफेक्शन की वजह से होता है।'

रिपोर्ट के अनुसार जो लोग वैक्सीन की पूरी डोज ले चुके थे, उनमें कोरोना के  मध्यम और गंभीर लक्षण नजर आने का अनुपात बहुत कम था। रिपोर्ट के अनुसार पूरी तरह से वैक्सीन ले चुके लोगों में कोई मौत नहीं हुई। वहीं वैक्सीन की केवल एक डोज लेने वाले तीन लोगों की मौत हुई जबकि 7 ऐसे लोगों की मौत हुई जिन्होंने वैक्सीन की अभी तक कोई डोज नहीं ली थी।

बता दें कि भारत में दूसरी लहर के दौरान चेन्नई सबसे बुरी तरह कोरोना से प्रभावित शहरों में शामिल था। मई-2021 के पहले तीन हफ्ते में यहां से रोजाना करीब 6000 नए केस आ रहे थे। स्टडी के लिए ग्रुप ने शहर के तीन अहम केंद्रों से मरीजों का चयन किया था।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाकोरोनावायरस वैक्सीनकोविशील्‍डकोवाक्सिनचेन्नईICMR
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCyclone Ditwah: दक्षिणी भारत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतसाई यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह 2025: नेताओं ने छात्रों से कहा, ईमानदारी और उद्देश्य के साथ नेतृत्व करें

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई