इंदौर (मध्यप्रदेश), 30 दिसंबर कांग्रेस ने कालीचरण महाराज द्वारा महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी किए जाने पर आक्रोश जताते हुए इंदौर में बृहस्पतिवार को विवादास्पद धार्मिक नेता के पुतले फूंके।
चश्मदीदों ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर छोटे समूहों में जमा होकर कालीचरण महाराज के खिलाफ नारेबाजी की और उनके पुतलों को आग के हवाले कर दिया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण महाराज को बृहस्पतिवार को ही मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया।
इस बीच, इंदौर में कालीचरण महाराज के चंद समर्थक एक मकान में उनकी तस्वीर हाथ में लेकर हिंदू देवी काली की आराधना करते दिखाई दिए। इस दौरान कालीचरण महाराज की एक महिला समर्थक ने कहा, "कांग्रेस भले ही कालीचरण महाराज के लाख पुतले जलाकर अपने मन को तसल्ली दे दे। लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की हुई है और आगे भी सच्चाई की ही जीत होगी।"
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रावणभाठा मैदान में दो दिवसीय ‘‘धर्म संसद’’ के अंतिम दिन रविवार को कालीचरण महाराज ने अपने भाषण के दौरान महात्मा गांधी के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का प्रयोग किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।