कांग्रेस ने पर्वतीय गांवों में जन जागरण अभियान शुरू किया

By भाषा | Updated: November 16, 2021 20:00 IST2021-11-16T20:00:38+5:302021-11-16T20:00:38+5:30

Congress started public awareness campaign in hill villages | कांग्रेस ने पर्वतीय गांवों में जन जागरण अभियान शुरू किया

कांग्रेस ने पर्वतीय गांवों में जन जागरण अभियान शुरू किया

पिथौरागढ़, 16 नवंबर उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले की पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्रों के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पर्यवेक्षक संयोगिता सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने प्रदेश में 'गांव-गांव जन जागरण' अभियान शुरू किया है।

सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत पार्टी अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले हर मतदाता तक पहुंचेगी। उन्होंने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के बाद कहा कि एक सप्ताह पहले शुरू किए गए इस अभियान ने अब गति पकड़ ली है।

सिंह ने कहा, ‘‘हम यहां हर गांव में मौजूद, छिपे और चुपचाप बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओ को ढूंढने और उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तानाशाह शासन को समाप्त करके 2024 में देश को एक लोकतांत्रिक सरकार देने के वास्ते पार्टी को मजबूती देने के लिए आमंत्रित करने के लिए आए हैं।’’

उन्होंने दावा किया 2022 में कांग्रेस उत्तराखंड में सरकार बनाएगी और उसके बाद 2024 में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटें भी अपने नाम करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress started public awareness campaign in hill villages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे