लाइव न्यूज़ :

ललित मोदी के ट्वीट पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- "वैश्विक घोटालेबाज अब कर रहे पीएम का बचाव"

By अंजली चौहान | Updated: March 31, 2023 09:56 IST

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि क्या अब साहेब राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए विदेश से मदद ले रहे हैं। खेड़ा ने कहा कि क्या नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या आदि पर राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने का दवाब डाला जाएगा?

Open in App
ठळक मुद्देललित मोदी ने ब्रिटेन में राहुल गांधी पर केस करने की दी धमकी कांग्रेस ने ललित मोदी के जरिए पीएम मोदी पर साधा निशाना कांग्रेस का आरोप पीएम मोदी राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विदेश से मदद ले रहे हैं

नई दिल्ली: आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 'मोदी उपनाम' मामले में जब से अदालत जाने की सूचना दी है तब से कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस के कई नेता एक ओर से ललित मोदी के नाम पर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है।

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, "यह एक निचला स्तर है कि वैश्विक घोटालेबाज ललित मोदी जो भाजपा की निष्क्रियता के कारण विदेशों में आलीशान जीवन का आनंद ले रहे हैं, अब पीएम मोदी के बचाव में आ रहे हैं।" कांग्रेस ने गुरुवार को ललित मोदी के राहुल गांधी के खिलाफ किए ट्वीट को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। 

इसी कड़ी में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि क्या अब साहेब राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए विदेश से मदद ले रहे हैं। खेड़ा ने कहा कि क्या नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या आदि पर राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने का दवाब डाला जाएगा?

क्या कहा ललित मोदी ने?

दरअसल, ललित मोदी ने सिलसिलेवार तरीके से एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे, आईपीएल के संस्थापक मोदी ने सवाल करते हुए कहा, "मुझे किस आधार पर भगोड़ा कहा जा रहा है, मैं कभी दोषी नगीं ठहराया गया है और वह एक सामान्य नागरिक है।"

ललित मोदी यहीं नहीं रूके उन्होंने विपक्ष की कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने विपक्ष पर प्रतिशोध की भावना रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने हमेशा से गांधी के लगभग हर सहयोगी को यह कहते सुना है कि मैं भगोड़ा हूं। क्यों और कैसे और मुझे आज तक कब दोषी ठहराया गया है?

पप्पू उर्फ राहुल गांधी के विपरीत, मैं अब एक सामान्य नागरिक हूं। ललित मोदी ने कहा कि लगता है कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है इसलिए वह गलत जानकारी रखते हैं या तो बदले की भावना में ऐसा करते हैं। 

गौरतलब, विपक्ष ललित मोदी को लेकर देश में कई बार ये मुद्दा उठा चुकी है कि ललित मोदी भगोड़ा है और उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रही है। ऐसे में अब ललित मोदी अपने बचाव में सामने आ गए हैं और राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का मन बना चुके हैं। 

ललित मोदी ने कहा, "मैंने राहुल गांधी को तुरंत यूके में अदालत में ले जाने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा। मैं उन्हें खुद को पूरी तरह से मूर्ख बनते देखने के लिए उत्सुक हूं।"

टॅग्स :राहुल गांधीललित मोदीRahul Congressकांग्रेसभारतPawan Khera
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील