कांग्रेस विधायकों ने केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विधानसभा के समक्ष किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: December 16, 2021 11:43 IST2021-12-16T11:43:56+5:302021-12-16T11:43:56+5:30

Congress MLAs demonstrated in front of the assembly demanding the dismissal of the Union Minister | कांग्रेस विधायकों ने केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विधानसभा के समक्ष किया प्रदर्शन

कांग्रेस विधायकों ने केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विधानसभा के समक्ष किया प्रदर्शन

लखनऊ, 16 दिसंबर उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बृहस्पतिवार को विधानभवन परिसर में प्रदर्शन किया ।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा के नेृतत्व में पार्टी के विधायकों और नेताओं ने हजरतगंज जीपीओ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से विधानसभा तक पैदल जुलूस निकाला । कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । कांग्रेस नेता हाथ में सरकार विरोधी नारों के पोस्टर लिये हुये थे।

पुलिस ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर कांग्रेस नेताओं को रोकने का प्रयास किया तो विधायकों ने वहीं धरना दिया और जमकर नारेबाजी की ।

कांग्रेस नेता लल्लू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार किसान विरोधी है । उन्होंने प्रश्न किया कि प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को क्यों बचा रहे हैं?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक विधानसभा के दोनों सदनों में लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा और केंद्रीय मंत्री को बचाने का मुद्दा उठाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress MLAs demonstrated in front of the assembly demanding the dismissal of the Union Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे