लाइव न्यूज़ :

कश्मीर, पाक को लेकर पंजाब के कांग्रेस नेताओं के बयान पर रुख स्पष्ट करे कांग्रेस नेतृत्व: नड्डा

By भाषा | Updated: August 24, 2021 19:35 IST

Open in App

कश्मीर और पाकिस्तान के संबंध में पंजाब के कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए विवादित बयानों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को विरोधी दल पर हमले तेज कर दिए और आरोप लगाया कि उसके नेताओं के बयान उसके विभाजनकारी और देश विरोधी रुख को जाहिर करते हैं।कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट के माध्यम से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा । नड्डा ने कहा कि यदि कांग्रेस ऐसा नहीं करती है तो उसकी चुप्पी को कांग्रेस नेताओं के बयान का समर्थन माना जाएगा। नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पंजाब कांग्रेस के उन नेताओं का ताजा बयान जिन्हें राज्य के शीर्ष नेतृत्व के साथ ही दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का संरक्षण है, निंदनीय है। वह लगातार गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं और यह राष्ट्रीय सुरक्षा पर गहरा असर डालने वाला है।’’उल्लेखनीय है कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने कथित तौर पर दावा किया था कि ‘‘ कश्मीर, कश्मीरी लोगों का देश है’’ जबकि उनके एक अन्य सलाहकार प्यारे लाल गर्ग ने पाकिस्तान की आलोचना करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की निंदा की है। नड्डा ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से आग्रह करता हूं कि वह स्पष्ट तौर पर बताए कि क्या वह पंजाब कांग्रेस के नेताओं की ओर से कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयानों का समर्थन करता है? इस मामले पर उसकी चुप्पी को ऐसे आपत्तिजनक बयानों के समर्थन के रूप में देखा जाएगा।’’ बाद में पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ऐसे बयान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अध्यक्ष सोनिया गांधी की मंजूरी के बगैर नहीं दिये जा सकते। सिद्धू के सलाहकारों की विवादित टिप्पणियों का कांग्रेस के भीतर ही विरोध शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री सिंह और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दोनों की उनकी टिप्पणियों के लिए निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के सलाहकारों द्वारा दिया गया बयान साफ तौर पर दर्शाता है कि पार्टी का कश्मीर को लेकर विभाजनकारी और भारत विरोधी रवैया है।पाकिस्तान की आलोचना नहीं किए जाने संबंधी गर्ग के बयान का उल्लेख करते हुए पात्रा ने कहा कि ‘‘यह लोग खाते भारत का हैं और गाते पाकिस्तान का हैं’’।उन्होंने कांग्रेस से यह भी जानना चाहा कि सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष क्यों और किसके कहने पर बनाया गया। उन्होंने कहा कि यह वही सिद्धू हैं जिन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारत अधिक खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"