लाइव न्यूज़ :

New CEC: ज्ञानेश कुमार के मुख्य चुनाव आयुक्त बनने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, जानें क्या है वजह

By अंजली चौहान | Updated: February 18, 2025 10:35 IST

New CEC: केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार को मामले में बुधवार को शीर्ष अदालत की सुनवाई तक इंतजार करना चाहिए था।

Open in App

New CEC: भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में ज्ञानेश कुमार को नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति के बाद कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है और आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस ने इस फैसले को जल्दबाजी में लिया गया निर्णय बताया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार अधिकारी के नाम की सिफारिश करने वाले पैनल की संरचना की सुप्रीम कोर्ट की जांच को दरकिनार करने की इच्छुक थी।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार रात को एक्स पर लिखा, "यह हमारे संविधान की भावना के खिलाफ है, और जिसे सुप्रीम कोर्ट ने कई मामलों में दोहराया है - चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता के लिए, सीईसी को एक निष्पक्ष हितधारक होना चाहिए।"

पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक केसी वेणुगोपाल ने कहा कि चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित संशोधित कानून ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) को सीईसी चयन पैनल से हटा दिया है और सरकार को अधिकारी का चयन करने से पहले बुधवार (19 फरवरी) को मामले में शीर्ष अदालत की सुनवाई तक इंतजार करना चाहिए था।

उन्होंने कहा, "आज जल्दबाजी में बैठक आयोजित करने और नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने का उनका फैसला दिखाता है कि वे सुप्रीम कोर्ट की जांच को दरकिनार करना चाहते हैं और स्पष्ट आदेश आने से पहले नियुक्ति कर लेना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा कि "इस तरह का घिनौना व्यवहार" दिखाता है कि सत्तारूढ़ सरकार चुनावी प्रक्रिया को नष्ट कर रही है और अपने फायदे के लिए नियमों को तोड़-मरोड़ रही है। 

वेणुगोपाल ने कहा, "चाहे वह फर्जी मतदाता सूची हो, भाजपा के पक्ष में कार्यक्रम हो या ईवीएम हैकिंग की चिंता हो - ऐसी घटनाओं के कारण सरकार और उसके द्वारा नियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त गहरे संदेह के घेरे में हैं।" 

उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सही कहा था कि जब तक सर्वोच्च न्यायालय इस मुद्दे पर फैसला नहीं कर देता, तब तक इस फैसले को स्थगित रखा जाना चाहिए था। 

ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति द्वारा उनके नाम का प्रस्ताव रखे जाने के कुछ घंटों बाद हुई। हालांकि, चयन समिति के सदस्य विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बैठक के समय पर आपत्ति जताई क्योंकि समिति के गठन से संबंधित मामले की सुनवाई बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय में होगी। 

प्रधानमंत्री कार्यालय में आयोजित चयन पैनल की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। गांधी ने आधिकारिक असहमति नोट प्रस्तुत किया।

टॅग्स :चुनाव आयोगKC Venugopalकांग्रेसराहुल गांधीमोदी सरकारmodi government
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई