लाइव न्यूज़ :

Congress Convention: संघ विचारधारा संविधान के खिलाफ?, राहुल गांधी ने कहा- दीवार को गिरा देंगे जो एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण को, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 9, 2025 20:18 IST

Congress Convention: कांग्रेस ने लोगों के मुद्दों की समानता के आधार पर ‘इंडिया’ गठबंधन की स्थापना की और उसे कायम रखा, इस प्रयास को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Open in App
ठळक मुद्देसंविधान विरोधी ताकतों को सफल नहीं होने देंगे।एक साथ चुनाव जैसे संघीय ढांचे पर हर हमले का मुकाबला करेंगे। सर्वव्यापी बहुलवाद का मार्ग ही सच्चे भारतीय राष्ट्रवाद का प्रतीक।

अहमदाबादः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एआईसीसी अधिवेशन में कहा कि नया वक्फ अधिनियम धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर हमला है। हम 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को तोड़ देंगे, तेलंगाना ने जो किया, उसे हम पूरे देश में करेंगे। हम उस दीवार को गिरा देंगे जो एससी, एसटी, ओबीसी के लिए आरक्षण को 50 प्रतिशत तक सीमित कर रही है। देश में जाति जनगणना कराना जरूरी, तेलंगाना में हमारी पार्टी ने इसका रास्ता दिखाया है। आरएसएस की विचारधारा संविधान के खिलाफ है, वे देश की सभी संस्थाओं को नियंत्रित करना चाहते हैं।

कांग्रेस ने राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ये “छद्म राष्ट्रवाद” वाले हैं जो पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं। पार्टी ने यहां साबरमती नदी के तट पर आयोजित अधिवेशन में पारित प्रस्ताव में राष्ट्रवाद और कई अन्य बिंदुओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस को घेरा है।

प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रवाद के मायने देश की भू-भागीय अखंडता तो है ही, पर इस महान भूभाग में रहने वाले लोगों का सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सशक्तीकरण भी है।’’ कांग्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रवाद का अर्थ सभी देशवासियों के लिए समान न्याय की अवधारणा है, वंचितों-पीड़ितों-शोषितों के अधिकारों की रक्षा एवं उत्थान है, सद्भावना और भाईचारे की डोर में देश को बांधना है तथा भारत के बहुलतावादी और उदारवादी आचार, विचार और व्यवहार से है। उसने दावा किया, ‘‘कांग्रेस का राष्ट्रवाद समाज को जोड़ने का है।

भाजपा-आरएसएस का राष्ट्रवाद समाज को तोड़ने का है। कांग्रेस का राष्ट्रवाद भारत की अनेकता को एकता में पिरोने का है। भाजपा-आरएसएस का राष्ट्रवाद भारत की अनेकता को खत्म करने का है।’’ कांग्रेस ने यह भी कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रवाद देश की साझी विरासत में निहित है और भाजपा-आरएसएस का राष्ट्रवाद पूर्वाग्रह से ग्रस्त है।

उसने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जिन संगठनों ने ‘‘स्वतंत्रता संग्राम’’, विशेषतः ‘‘भारत छोड़ो आंदोलन’’ का विरोध किया, वही आज राष्ट्रवाद के प्रमाण पत्र बांटने का ठेका लिए हुए हैं।’’ प्रस्ताव में आरोप लगाया गया है कि भाजपा-आरएसएस का छद्म राष्ट्रवाद सिर्फ सत्ता का अवसरवाद है। इसमें कहा गया है, ‘‘उनकी (भाजपा- आरएसएस) प्राथमिकता राष्ट्रीयता नहीं, सिर्फ सत्ताप्रियता है।

वे सत्ता को हथियाने और उसे बरकरार रखने के लिए देश को धर्म, जाति, क्षेत्रवाद, भाषा, पहनावा तथा खान-पान में बांट रहे हैं।’’ मुख्य विपक्षी दल ने कहा, ‘‘त्याग, बलिदान, बहुलतावाद और उदारवाद का कांग्रेस का रास्ता ही भारतीय राष्ट्रवाद है।’’ कांग्रेस ने प्रस्ताव में आरोप लगाया कि भाजपा पहली बार केंद्र सरकार में सत्ता में आई, तो उसने फरवरी 2000 में ‘संविधान की समीक्षा’ के लिए आयोग बनाकर संविधान पर आक्रमण की साजिश की, लेकिन उसके (कांग्रेस) राष्ट्रव्यापी विरोध के कारण भाजपा के मंसूबे कामयाब नहीं हो सके।

प्रस्ताव में कहा गया है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा के नेताओं ने ‘400 पार’ का नारा देकर संविधान को बदलने की अपनी दुर्भावना का खुलकर इजहार किया, लेकिन देशवासियों ने एक बार फिर भाजपा की सत्ता को बैसाखियों पर लाकर उनकी बदनीयती पर पानी फेर दिया।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद 17 दिसंबर, 2024 को देश के गृह मंत्री ने राज्यसभा में बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया। उसने आरोप लगाया कि सत्ताधारी सरकार का संवैधानिक संस्थाओं पर हमला बदस्तूर जारी है और संविधान पर हो रहे हमले की इस कड़ी में अब संघीय ढांचे पर सीधा प्रहार किया जा रहा है।

कांग्रेस ने दावा किया कि देश की शिक्षा प्रणाली पर, ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ के माध्यम से आक्रमण हो रहा है, जो ‘शैक्षणिक गुलामी’ तथा ‘शिक्षा के व्यवसायीकरण’ का नया औजार बन गई है। प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘मणिपुर में भाजपाई सत्ता ने प्रायोजित हिंसा कराई, कानून-व्यवस्था तहस-नहस हो गई, गृहयुद्ध जैसे हालात बने रहे लेकिन संविधान की धज्जियां उड़ाकर भाजपाई सत्ता को लंबे समय तक बनाए रखा गया।

प्रधानमंत्री के पास मणिपुर के लोगों का दुख-दर्द जानने के लिए न समय है, न इच्छा।’’ कांग्रेस ने प्रस्ताव में दावा किया कि सत्ताधारी ताकतों द्वारा सत्ता के दुरुपयोग अथवा अनुचित दबाव द्वारा प्रत्येक संस्था पर किए जा रहे हमले से अब न्यायपालिका भी अछूती नहीं रही है। उसने कहा, ‘‘हाल में ही एक न्यायाधीश के घर से नकदी की बरामदगी यकीनन चिंताजनक है।

कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मत है कि निष्पक्ष एवं निर्भीक न्यायपालिका ही संवैधानिक मूल्यों तथा प्रजातंत्र की रक्षा की गारंटी है, पर यह भी सच है कि न्यायपालिका को स्वयं की जवाबदेही के मानक तथा मापदंड निर्धारित करने होंगे।’’ मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि वह संघीय ढांचे पर हो रहे हर हमले से लोहा लेने की उसकी प्रतिबद्धता अटूट है, चाहे वह ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का पुरजोर विरोध हो, जम्मू-कश्मीर को संपूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना हो, हमारी शिक्षा प्रणाली की स्वायत्ता एवं निष्पक्षता की बहाली हो या फिर समानतापूर्ण तथा न्यायसंगत परिसीमन सुनिश्चित करना हो।

पार्टी ने विपक्षी एकजुटता को जारी रखने पर भी जोर दिया। प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘कांग्रेस ने इसी रचनात्मक सहयोग तथा सामूहिक प्रयासों से न केवल कालांतर से समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों, परंतु जनता से जुड़े मुद्दों के आधार पर समान विचारधारा वाले अन्य मित्र दलों के साथ मिलकर ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन किया।’’ उसने कहा, ‘‘समय-समय पर देश के समक्ष उठ रहे जनता के मुद्दों और समस्याओं को लेकर सत्ताधारी सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करने के वास्ते भविष्य में भी हम मित्र दलों से सहयोग बनाए रखेंगे।’’

टॅग्स :कांग्रेसराहुल गांधीमल्लिकार्जुन खड़गेगुजरातसोनिया गाँधी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर